Banda News: लोकसभा चुनाव को देखते एक्शन मोड़ में खाकी, तीन अभियुक्तों को किया छह माह के लिए जिलाबदर

बांदा में तीन अभियुक्तों को किया छह माह के लिए जिला बदर

Banda News: लोकसभा चुनाव को देखते एक्शन मोड़ में खाकी, तीन अभियुक्तों को किया छह माह के लिए जिलाबदर

बांदा, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला पुलिस अराजकतत्वों पर जहां निरोधात्मक कार्रवाई करके उन्हें पाबंद कर रही है, वहीं विभिन्न मादक पदार्थों, अवैध असलहों आदि के बनाने व बिक्री करने वालों पर सख्ती बरत रही है। िनरोधात्मक कार्रवाई के तहत अपर जिला मजिस्ट्रेट की अदालत से तीन अभियुक्ताें को गुंडा घोषित करते हुए उन्हें छह माह के लिए जिला बदर किया गया है। 

पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए जिला पुलिस पूरी तरह से तैयार है। लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले संत कुमार उर्फ संतू पुत्र रामदीन निवासी भरखरी थाना कोतवाली नगर, भूरू तिवारी पुत्र बग्गड़ उर्फ रमाशंकर तिवारी निवासी गिरवां और रोमन उर्फ रोमा वर्मा पुत्र रूप नारायण निवासी धौंसड़ थाना तिंदवारी के खिलाफ पुलिस ने गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्रवाई करके पत्रावली अपर जिला मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया। जिस पर अपर जिला मजिस्ट्रेट ने तीनों अभियुक्तों को गुंडा घोषित करते हुए छह माह के लिए जिला बदर कर दिया है।

उन्होंने पुलिस बल को रवाना करते हुए कहा कि यदि किसी पुलिस कर्मी को स्वास्थ्य अथवा अन्य समस्या पारिवारिक या व्यक्तिगत हो तो वह सीधा उनसे संपर्क कर सकते हैं उसका तत्काल निराकरण किया जाएगा।

 

ताजा समाचार