बरेली: वित्त मंत्रालय के निर्देश पर साइबर ठगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

सोनू यादव और आसिफ हुसैन के खातों में हुआ लाखों रुपये का लेनदेन

बरेली: वित्त मंत्रालय के निर्देश पर साइबर ठगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

बरेली, अमृत विचार। बारादरी थाना क्षेत्र के दो युवकों के बैंक खातों में संदेहास्पद तरीके से लाखों रुपये का लेनदेन हुआ। वित्त मंत्रालय ने युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच का आदेश दिया। सीओ के आदेश पर दरोगाओं ने दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज कराई हैं।

चौकी इंचार्ज शाहमतगंज धर्मेंद्र सिंह विश्नोई ने बताया कि उनके चौकी क्षेत्र के मोहल्ला गंगापुर निवासी सोनू यादव के खाते से संदेहास्पद तरीके से लाखों रुपये का लेनदेन हुआ है। जांच के बाद वित्त मंत्रालय की ओर से पुलिस अधिकारियों को निर्देश मिले कि आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर खातों की जांच कराई जाए।

सीओ थर्ड अनीता चौहान के निर्देश पर उन्होंने सोनू यादव के खिलाफ साइबर ठगी की रिपोर्ट थाना बारादरी में दर्ज कराई है। बताया कि सोनू के खातों में कई लोगों का रुपये आए हैं। उसके खाते में कहां से पैसे आए इसकी जांच की जा रही है। वहीं दरोगा बलवीर सिंह ने आसिफ हुसैन निवासी जगतपुर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने साइबर ठगी करके अपने अपने खातों में रुपये जमा कराए हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: एक बार फिर नगर निगम में शामिल होने के लिए मतदान करेंगे महानगर कॉलोनी के निवासी