बहराइच: सड़क हादसों में श्रमिक समेत दो की मौत, नौ घायल

बहराइच: सड़क हादसों में श्रमिक समेत दो की मौत, नौ घायल

बहराइच/नानपारा, अमृत विचार। जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में सड़क हादसे हो गए। हादसों में युवती और श्रमिक की मौत हो गई। जबकि छह लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हुजूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भेड़ियारी निवासी पंचम (60) पुत्र राम आधार श्रमिक था। वह मजदूरी का पैसा लेकर गुरुवार को वापस अपने गांव चौराहे से आ रहा था। चौराहे के पास चार पहिया वाहन ने ठोकर मार दी। जिससे श्रमिक की मौत हो गई। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

नानपारा कोतवाली क्षेत्र के विश्वनाथ गांव के मजरा कंटोहला निवासी 40 वर्षीय हबीबुर्रहमान रहमान पुत्र जामील अपनी 20 वर्षीय बेटी खुशनुमा, 12 वर्षीय काजमा, 10 वर्षीय जावेद के साथ ईशापुरवा शादी में शामिल होने गए थे। वहां से  वापस आते हुए हाड़ा बसहरी नहर पर रुककर गन्ने का जूस पीने लगें और घर पर फोनकर घर जाने को मोटरसाइकिल मंगवाई थी।

नानपारा से रुपईडीहा की ओर जा रही गिट्टी मोरंग लगी अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली ने पहले ई रिक्शा में टक्कर मार दी। उसके बाद गन्ने का जूस पी रहे परिवार को टक्कर मार दी। हबीबुर रहमान ने बताया कि वह परिवार को बचाने के लिए बंधे की ओर भागे, लेकिन अपनी बेटी खुशनुमा को नही बचा सके। 

उन्होंने ने यह भी बताया कि 11 मई को उसकी शादी थी। टक्कर से हबीबुर रहमान काजम जावेद सहित ई रिक्शा सवार चितहारिया निवासी 50 वर्षीय रानी देवी, माधवराम पुरवा निवासी 31 वर्षीय राम अचल  की पत्नी 26 वर्षीय संगीता घायल हो गई। आपातकालीन चिकित्सा डॉक्टर आरपी गौड़ ने बताया कि सभी घायलों को जिलाचिकित्सालय रिफर कर दिया गया है। 

प्राभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि वाहन  को कब्जे में ले लिया गया है। साथ ही शव  को में लेकर पीएम के लिए भेजा जा रहा है। कैसरगंज थाने के पुरैनी पाढ़ा गांव निवासी 25 वर्षीय राम औतार पुत्र राम फेरे, गोंडा जिले के कटरा थाने के नरायनपुर निवासी कमलेश पुत्र राम अनुज बुधवार रात बाइक से चित्तौरा वैवाहिक कार्यक्रम में जा रहे थे। 

इसी दौरान बाइक जैसे ही रानीपुर थाने के पास पहुंची। विपरीत दिशा से आ रही दूसरी बाइक टक्कर मार फरार हो लिया। जिसके चलते राम औतार व कमलेश गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलो को एंबुलेंस से मेडिकल कालेज भेजा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर मार फरार हुए युवक को भी चोटे आई है। 

फखरपुर थाने के विबियापुर निवासी 27 वर्षीय आकाश पुत्र रघुनाथ बुधवार रात जरूरी काम से शरदपारा गांव आया था। शरदपारा से बाइक से वह घर आ रहा था। शरद पारा से कुछ आगे वह पहुंचा ही था। इसी दौरान रांग साइड से तेज रफ्तार से निकला बाइक सवार उसकी बाइक में टक्कर मारते हुए फरार हो गया। जिसके चलते आकाश गंभीर रूप से घायल हो गया।

 आसपड़ोस के लोगों ने घायलो एंबुलेंस व पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायल को एंबुलेंस से फखरपुर सीएचसी लाए । चिकित्सकों ने हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद शहर स्थित मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। 

उधर राम गांव थाना क्षेत्र के ग्राम कोरियनपुरवा गांव निवासी संतोष और मनन जोत गांव निवासी अखिलेश पुत्र मदन लाल बाइक से जा रहे थे। पिक अप वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां हालत गंभीर होने पर संतोष को लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें:-मां मेरा क्या कसूर: बहराइच में सड़क किनारे मिला नवजात शिशु, जिला अस्पताल में भर्ती, सीडब्लूसी ने ली यह जिम्मेदारी