MJPRU: परीक्षा केंद्रों के निर्धारण मामले में कुलसचिव से 10 दिन में मांगा जवाब

MJPRU: परीक्षा केंद्रों के निर्धारण मामले में कुलसचिव से 10 दिन में मांगा जवाब

बरेली, अमृत विचार। रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कुलसचिव अजय कृष्ण यादव से आगरा विश्वविद्यालय में परीक्षा केंद्रों के निर्धारण में गड़बड़ी के मामले में शासन ने 10 दिन में जवाब मांगा है। कुलसचिव से 15 फरवरी को भी 15 दिन में जवाब मांगा गया था लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। उप सचिव एसपी मिश्र का 15 अप्रैल को जारी आदेश बुधवार को विश्वविद्यालय में पहुंचा। इसके बाद यह शिक्षकों में वायरल हो गया।

शासन की ओर से भेजे गए नोटिस के मुताबिक डॉ. भीम राव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा में वर्ष 2022 की मुख्य परीक्षा के परीक्षा केंद्रों के निर्धारण में अनियमितता की गई थी। परीक्षा केंद्रों का निर्धारण तत्कालीन परीक्षा नियंत्रक अजय कृष्ण यादव ने किया था। इसकी जांच की गई थी, जिसमें आरोप सिद्ध पाए गए थे। 

इस मामले में शासन ने अजय कृष्ण यादव से 15 दिन में अभ्यावेदन मांगा था लेकिन अभी तक कोई अभ्यावेदन नहीं प्राप्त हुआ है। ऐसे में 10 दिन के अंदर अभ्यावेदन उपलब्ध कराएं। इस संबंध में कुलसचिव अजय कृष्ण यादव का कहना है कि आरोप लगे थे। शासन की प्रक्रिया है। शासन को जवाब भेजा जाएगा।

ये भी पढे़ं- Bareilly News: राजेंद्रनगर...जहां पीएम का रोड शो वहां मतदान में दिलचस्पी ही नहीं लेते लोग