गरमपानी: आग की विकराल लपटों से गांवों के बाशिंदों में दहशत

गरमपानी: आग की विकराल लपटों से गांवों के बाशिंदों में दहशत

गरमपानी, अमृत विचार। गांवों से सटे जंगल आग की चपेट में आकर राख होते जा रहे हैं बावजूद सुध नहीं ली जा रही। वन संपदा को नुकसान के साथ ही गांवों पर भी खतरा बढ़ता जा रहा है। भुजान - रिची तथा चापड़ मोटर मार्ग से सटे जंगल के आग की चपेट में आने से हड़कंप मच गया। आग की विकराल लपटों ने कुछ ही देर में जंगल के बड़े हिस्से को जलाकर खाक कर डाला‌।

जंगलों के आग की चपेट में आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। एक के बाद एक जंगल आग से राख होते जा रहे हैं। जंगली जानवर व वन संपदा के साथ ही मवेशियों के लिए जंगल में पाई जाने वाली चारा पत्ती भी जलकर खाक होती जा रही है। बावजूद कोई सुध नहीं ली जा रही।

पशुपालक मवेशियों के लिए बाजार से मंहगे दामों पर चारा खरीदने को मजबूर होना पड़ रहा है। आसपास के जंगलों के राख होने के बाद अब भुजान - रिची मोटर मार्ग पर स्थित टूनाकोट व बचौडी गांव से सटा जंगल आग की चपेट में आ गया जबकि चापड़ गांव से सटे जंगल में भी आग धधक उठी।

आग की विकराल होती लपटें देख गांवों के बाशिंदे भी दहशत में आ गए। कुछ ही देर में आग ने जंगल के बड़े हिस्से को जलाकर खाक कर डाला। तमाम गांवों के बाशिंदों ने जंगलों में धधक रही आग पर काबू पाने को ठोस उपाय न किए जाने से गहरी नाराजगी जताई है।

लालकुआं वनक्षेत्र में भी लगी आग 
लालकुआं वनक्षेत्र में मंगलवार को दोपहर आग लगने से वन संपदा को नुकसान पहुंचा है। दोपहर तेज हवा चलने से आग तेजी से फैलने से चारों ओर धुएं की चादर बिछ गई। इसमें डाली, खटीमा, किशनपुर और सुरई के जंगलों में आग लगने की सूचना वन विभाग के कंट्रोल रूम में प्राप्त हुई थी। जिसके बाद वन कर्मचारियों की ओर से आग बुझाने का काम शुरू कर दिया गया। इधर डीएफो हिमांशु बागरी ने बताया कि जंगल में लगी आग पर काबू पा लिया गया नुकसान का आंकलन सर्वे करने के बाद ही पता चलेगा।  

ताजा समाचार

कब्जे कह रहे... यहां से निकलना मना है, नगर निगम मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर अतिक्रमण का झाम
मुरादाबाद : जनता को जल्द समर्पित होगा कुंवर सर्वेश सिंह स्मृति वाटिका पार्क, एमडीए उपाध्यक्ष ने सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश
Bareilly: गूगल मैप ने जिस अधूरे पुल पर कार को चढ़ाया अब होगा पूरा, मॉडल स्टडी के लिए 29.5 लाख रुपये मंजूर
बहराइच: जिले के 15 केंद्रों पर शुरू हुई पीसीएस प्री परीक्षा, एग्जाम सेंटर के बाहर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था 
संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश
पीजीआई में भर्ती प्रक्रिया सवालों के घेरे में, संस्थान में शुरू हुआ विरोध