वाहन चालकों को दी जायेगी सड़क सुरक्षा की जानकारी, बाइस से 4 मई तक चलेगा अभियान

वाहन चालकों को दी जायेगी सड़क सुरक्षा की जानकारी, बाइस से 4 मई तक चलेगा अभियान

लखनऊ अमृत विचार । रोजाना बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को लेकर परिवहन विभाग गंभीर हो गया है।  सड़क दुर्घटनाओं में 50 फीसदी तक कमी लाने के मकसद से इस बार सड़क सुरक्षा सप्ताह 22 अप्रैल से 4 मई तक मनाया जाएगा। इस दौरान आम वाहन सवारों को ट्रैफिक नियमों का पालन के प्रति जागरूक किया जाएगा।

19 अप्रैल को परिवहन आयुक्त की ओर से प्रदेश भर के आरटीओ, एआरटीओ को सड़क सुरक्षा संबंधित सामग्री भेजकर लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए हैं। लोकसभा चुनाव के साथ धार्मिक वैवाहिक कार्यक्रमों के चलते सड़कों पर वाहनों का दबाव ज्यादा रहने की संभावना है। इस लिहाज से सड़क सुरक्षा समिति से जुड़े सभी विभाग अपने-अपने स्तर से कार्यक्रम कर आम जनमानस को सुरक्षित सफर के लिए शपथ दिलाने के साथ जागरूकता पर जोर दिया जाएगा।