अयोध्या: मण्डलायुक्त ने की श्रीराम जन्मभूमि क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा

अयोध्या: मण्डलायुक्त ने की श्रीराम जन्मभूमि क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा

अयोध्या, अमृत विचार। मण्डलायुक्त एमपी अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में श्रीराम जन्मभूमि क्षेत्र के आस-पास विकास व निर्माण कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियो ने भाग लिया। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने कहा कि इससे संबंधित कार्यों की समीक्षा समय-समय पर की जाती है। मण्डलायुक्त …

अयोध्या, अमृत विचार। मण्डलायुक्त एमपी अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में श्रीराम जन्मभूमि क्षेत्र के आस-पास विकास व निर्माण कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियो ने भाग लिया। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने कहा कि इससे संबंधित कार्यों की समीक्षा समय-समय पर की जाती है।

मण्डलायुक्त ने बताया कि विगत 17 जून को इससे संबंधित समीक्षा की गई थी जिसमें पर्यटन, सिचाई, नगर निगम, विकास प्रधिकरण, जल निगम, राज्य मार्ग, राष्ट्रीय राज्य मार्ग, आवास विकास परिषद के अतिरिक्त लोक निर्माण विभाग, राजकीय निर्माण निगम, सरयू नहर अयोध्या, सीएण्डडीएस, रेलवे आदि कार्यदायी संस्थाओ के अधिकारियो/प्रोजेक्ट मैनेजर ने भाग लिया।

मण्डलायुक्त ने कहा कि अयोध्या को विश्व स्तर पर पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित करते हुए इसकी परम्पराओं, सांस्कृतिक विरासतों को संरक्षित करते हुए विकास करना है। इसमें पार्कों का विकास के साथ वेहतर पेयजल आपूर्ति, सीवर व्यवस्था, सभी के लिए पीने के पानी की व्यवस्था, साफ-सफाई आदि शामिल हैं।

नगर निगम क्षेत्र में सभी घरों को पेयजल से जोड़ने पर समयबद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। इसमें अयोध्या पुर्नगठन, सीवरेज योजना, फैजाबाद नगर पेयजल योजना कुल 5 पेयजल योजना एवं सीवरेज योजना है इसको पूरा करने के निर्देश दिए गए। पर्यटन विभाग के दशरथ महल के पास सत्संग भवन, क्वीन-हो मेमोरियल पार्क, रामकथा पार्क के विस्तारी करण का निर्माण कार्य, स्वदेश दर्शन योजना का कार्य भी पूरा करने के निर्देश दिए गए।

मण्डलायुक्त ने जनपद में पैडस्ट्रियन स्ट्रीट का कार्य चौक अयोध्या से हनुमानगढ़ी, कनक भवन, दशरथ महल सहित अन्य कार्यों लक्ष्मण किला घाट, गुप्तार घाट, रामकी पैड़ी आदि कार्यों की समीक्षा की। इसके साथ ही उन्होंने लोक निर्माण विभाग द्वारा टेढ़ी बाजार से मोहबरा बाजार होते हुए बाई-पास तक फोरलेन सड़क का प्रस्ताव शासन को भेजने का निर्देश दिया।

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के आस-पास विभिन्न विभागो द्वारा लगभग 4 दर्जन से ज्यादा कार्य किये जा रहे हैं, जिसमें सड़क, फुटपाथ, घाटों का निर्माण/मरम्मत शामिल है इसको गुणवत्ता बनाए रखते हुए सीवरेज के कार्य को 15 दिसंबर तक पूरे करने के निर्देश दिए और उन्होंने कहा कि जिन विभागो की कोई समस्या हो तो जिलाधिकारी एवं मण्डलायुक्त कार्यालय को भी अवगत कराएं।

मण्डलायुक्त ने अयोध्या विकास प्रधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह से गुप्तारघाट के विकास के लिए सिचाई विभाग से समन्वय पर लगभग 50 लाख का प्रोजेक्ट तैयार करने को कहा। जिलाधिकारी द्वारा श्रीराम जन्मभूमि के आस-पास के क्षेत्रो के विकास में सर्वाच्च प्राथमिकता देते हुए संबंधित अधिकारियो एवं कार्यदायी संस्थाओ से गुणवत्ता बनाये रखने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार, परियोजना निदेशक कमलेश सोनी तथा अन्यसंबंधित विभाग के अधिकारी एवं कार्यदायी संस्था के अधिकारी उपस्थित रहे।