बदायूं: आमने-सामने कार और टेंपो की जोरदार भिड़ंत, महिला की मौत, 9 घायल

बदायूं: आमने-सामने कार और टेंपो की जोरदार भिड़ंत, महिला की मौत, 9 घायल

ककराला/उसहैत, अमृत विचार: थाना अलापुर क्षेत्र में कस्बा ककराला के पास टेंपो और कार में आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि बच्चों समेत नौ घायल हो गए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। घायलों को बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है।

उसहैत क्षेत्र की ग्राम पंचायत बारीखेड़ा के मजरा बची के प्रधान सुरेंद्र सिंह यादव के बेटे व वरिष्ठ समाजसेवी केसरी सिंह के भाई देवेश यादव केसरी सिंह मैमोरियल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य हैं। वह अपने परिवार के साथ शहर की आवास विकास कॉलोनी में रहते हैं। शुक्रवार वह अपने परिवार के साथ गांव बची झझरऊ में एक दसवां संस्कार में गए थे। 

शनिवार सुबह वापस आवास विकास आने के लिए उन्होंने गांव झझरऊ निवासी राकेश पुत्र रामनाथ का टेंपो बुक किया। देवेश यादव खुद बाइक से आ रहे थे। परिवार के बाकी सदस्य टेंपो से आ रहे थे। कस्बा ककराला क्षेत्र में पेट्रोल पंप के पास कार ने टेंपो को सामने से टक्कर मार दी। कार चालक मौके से भाग गया। 

टेंपो पलटकर खंती में जा गिरा। मौके पर चीख पुकार मच गई। राहगीर रुक गए। टेंपो सवारों को बाहर निकाला। देवेश कुमार की पत्नी आराध्या (35), बहन कविता (25) पत्नी प्रशांत, बबिता (31) पत्नी योगेश, भाई विनय कुमार (30), वंदना (27), अयांश (5), आयुषी (3), रियांश (11), प्रज्ञा (8), ममता (20) पुत्र सुरेंद्र पाल सिंह घायल हो गए। 

हादसे की सूचना पर थाना अलापुर पुलिस और ककराला चौकी इंचार्ज विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे। घायलों को जिला अस्पताल भेजा। जहां चिकित्सक ने सभी को हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन उन्हें बरेली ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही आराध्या ने दम तोड़ दिया। बाकी घायलों को भर्ती कराया गया है। 

यह भी पढ़ें- बदायूं: 420 गांव की तहसील प्रशासन ने निकाली खतौनी, लेखपाल गांव में पहुंचकर लगा रहे रिपोर्ट