लखनऊ में मनाई गई ईद, मुस्लिम धर्मगुरु का बड़ा दावा-दुनिया के कई देशों समेत भारत में दिखा चांद !

लखनऊ में मनाई गई ईद, मुस्लिम धर्मगुरु का बड़ा दावा-दुनिया के कई देशों समेत भारत में दिखा चांद !

अमृत विचार, लखनऊ। देशभर में ईद के पर्व को लेकर मुस्लिम समुदाय में काफी ज्यादा उत्साह है। 11 अप्रैल को ईद का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जायेगा। लेकिन देश के कई हिस्सों में आज यानी 10 अप्रैल को ईद मनाई जा रही है। केरल, तमिलनाडु, कश्मीर समेत यूपी के कई क्षेत्रों में आज ही ईद की नमाज अदा की गई और ईद का पर्व मनाया जा रहा है। वहीं राजधानी लखनऊ में भी शिया समुदाय के कुछ लोगों ने आज ईद-अल-फितर की नमाज पढ़ी और पूरे दिन ईद का पर्व मना रहे हैं। 

 

बता दें कि बुधवार सुबह ईद अल फित्र को लेकर आज लखनऊ के तहसीनगंज स्थित जामा मस्जिद, सरफराजगंज और पुरानी लखनऊ की तमाम मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई। दरअसल, बीती देर रात शिया मुस्लिम धर्मगुरु सैयद सैफ अब्बास नकवी ने दावा करते हुए बताया था कि अरब, ईराक, पाकिस्तान और भारत के कारगिल में चांद देखा गया।  ऐसे में शिया समुदाय के कुछ लोग आज 10 अप्रैल को ईद का पर्व मना रहे है।

वहीं सैफ अब्बास के दावे पर आसिफी मस्जिद इमामबाड़ा के इमाम और मजलिस ए उलमा ए हिंद के जनरल सेक्रटरी मौलाना सय्यद कल्बे जवाद ने जवाब देते हुए कहा कि सीस्तानी साहब के नाम पर केवल अफवाह फैलाई जा रही है। उन्होंने बताया कि सीस्तानी साहब का ऐलान ईराक और आस-पास के देशों के लिए है उसमें भारत नहीं आता है। 

ये भी पढ़ें:- Eid 2024: प्रेम की निशानी इस इमारत से रानी संग चांद का दीदार करना चाहते थे यह King, अधूरी ही रह गई ख्वाहिश

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर
Kanpur में ट्रेन के आगे कूदा युवक, मौत: 2 दिन पहले भाभी ने घर पर लगाई थी फांसी, परिजन बोले- सदमे में था, जानिए पूरा मामला
Hardoi News : सीतापुर से चोरी हुआ था बच्चा, हरदोई पुलिस ने आंध्र प्रदेश से किया बरामद
बच्चों में पेट दर्द की बढ़ती समस्या, जांच में बीमारी का नहीं चलता पता, SGPGI के डॉ. अजय ने बताई वजह
प्रयागराज : संविदात्मक विवाद में दाखिल रिट याचिका में नए अधिकारों की मांग स्वीकार्य नहीं
Bahraich News : तेंदुए के हमले में बालक की मौत, गेहूं के खेत में मिला क्षत विक्षत शव