गोंडा: बाइकों की टक्कर में तीन युवक घायल, एक युवक की हालत गंभीर

गोंडा: बाइकों की टक्कर में तीन युवक घायल, एक युवक की हालत गंभीर

बालपुर/गोंडा। हाईस्कूल की परीक्षा देने जा रहे दो छात्रों की बाइक एक दूसरे बाइक सवार से टकरा गई जिसमें बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इसमें एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। तीनों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

शुक्रवार की सुबह गोंडा की तरफ से राइडर बाइक पर सवार होकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय कालेज में हाईस्कूल में पढ़ने वाले छात्र रौनक और संत कुमार बालपुर के पास स्थित हरि कृष्ण ओझा कालेज में अंग्रेजी की परीक्षा देने जा रहे थे। कटरा मोड़ पर कटरा बाजार की तरफ से आ रहे बाइक सवार सनी से टकरा गये। दोनों बाइक पर सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

बताया जा रहा है कि रौनक चौरी चौराहा के पास स्थित राजपुर गांव का निवासी है जबकि दूसरा छात्र संत कुमार महादेवा सिकटिहवा का रहने वाला है। दूसरे बाइक पर सवार सनी डीजे बजाने का काम करता है और कटरा बाजार की ओर से बालपुर आ रहा था।

दोनों के बाइक में इतनी भीषण टक्कर हुई कि छात्रों की बाइक में आग भी लग गई। स्थानीय लोगों ने बाइक में लगी आग को बुझाया और तीनों घायलों को अस्पताल भेजा है। इसमें सनी की हालत नाजुक बताई जा रही है। मौके पर पुलिस पहुंची है। घटना करनैलगंज कोतवाली के पुलिस चौकी बालपुर के पास की है।

यह भी पढ़ें:-नाविक पिंटू महरा की कमाई पर UP में मची रार, विपक्ष ने की जांच की मांग, अखिलेश ने कहा- महिमामंडन से पहले 'पातालखोजी’ पहले पता कर लिया करें