चलती कार में मॉडल से सामूहिक दुष्कर्म, जयपुर से मुरादाबाद लौट रही थी किशोरी...होटल में छोड़कर हो गए फरार
शर्मानाक : कमिश्नरेट गाजियाबाद के रहने वाले हैं तीनों आरोपी, आरोपियों ने पीड़िता को धौलकुआं से रिसीव कर मुरादाबाद लाते समय चलती कार में की घटना
मुरादाबाद, अमृत विचार। दिल्ली से मुरादाबाद आते समय रास्ते में चलती कार पर किशोरी से दुष्कर्म करने मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़िता ने आरोपी भरत सिंह, अनिल व सोनू के विरुद्ध कोतवाली नगर में नामजद एफआईआर दर्ज कराई है। पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि वह 11वीं तक पढ़ी है। माडलिंग करती है। माडलिंग इवेंट के लिए ही वह 5 अप्रैल को जयपुर गई थी। अगले दिन छह अप्रैल को वह बस से धौलकुआं आई तो वहां मेट्रो स्टेशन पर भरत सिंह पुत्र मान सिंह, अनिल पुत्र अग्गन व सोनू पुत्र बसीर कार से आ गए। ये कार (डीएल-10-सीटी-5236) भरत की थी।
पीड़िता ने बताया है कि वह भरत को पहले से जानती है। भरत सिंह ने उसका पहले भी फोटोशूट कराया था। किशोरी ने बताया कि जब ये तीनों आरोपी उसके पास कार से आकर रुके तो पूछा कहां जा रही हो। उसने उन्हें मुरादाबाद जाने को बताया तो भरत ने कहा वह भी मुरादाबाद ही जा रहा है। चलो छोड़ देंगे, इस पर वह कार में सवार हो गई थी।
पीड़िता ने बताया कि जब वह अपने तीनों आरोपियों के साथ गाजियाबाद पहुंची तो भरत व उसके साथियों ने एक होटल से खाना व कोल्ड ड्रिंक ली थी। कोल्ड ड्रिंग पीने के बाद वह नशे में होने लगी थी। जिस पर सोनू कार ड्राइव करने लगा और भरत व अनिल उसके पास आकर पीड़िता के कपड़े उतारने लगे थे। फिर कुछ देर बाद वह बेहोश हो गई थी। होश आने पर उसे समझ आया कि उसके साथ दुष्कर्म किया गया है।
इस मामले में कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक ऊषा मलिक ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही एफआईआर में आरोपियों के विरुद्ध लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम-2012 की धाराएं भी जोड़ी गई हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तीनों अभियुक्त कमिश्नरेट गाजियाबाद के रहने वाले हैं। इनमें भरत सिंह लाल कुआं वेब सिटी ग्रामीण का, अनिल सिहानी गेट में लाल क्वार्टर और सोनू पुराना बस अड्डा मालीवाड़ा का रहने वाला है।
मुरादाबाद होटल में छोड़कर फरार हो गए थे आरोपी
पीड़िता ने बताया कि जब अनहोनी उसे पता चली तो बहाने से उसने एक पेट्रोल पंप पर कार रुकवाई और वाशरूम जाने के बहाने उतरकर फोन से यूपी डॉयल-112 को कॉल की। फिर आकर कार में बैठ गई थी। इसके बाद तीनों लोग उसे मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के पास होटल में लाए, जहां इन्होंने पहले से बुक किए कमरे में छोड़कर चले गए। कुछ देर बाद होटल में पुलिस आई थी। पीड़िता ने होटल में ही अपने माता-पिता को बुला लिया था। इसके बाद वह माता-पिता के साथ कोतवाली नगर जाकर पुलिस को आपबीती बताई है।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : युवक से तंग आकर किशोरी ने छोड़ दिया स्कूल, रास्ता रोककर दिखाता था अश्लील वीडियो