मुरादाबाद : गृहमंत्री के बयान पर गुस्साए AIMIM कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, अमित शाह के इस्तीफे की मांग
राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन मजलिस ने कलेक्ट्रेट में दिया
मुरादाबाद। एआईएमआईएम के ज़िलाध्यक्ष मोहिद फरगनी के नेतृत्व में मंगलवार को पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री अमित शाह द्वारा डा. भीमराव आंबेडकर के प्रति दिए गए बायन के खिलाफ कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। साथ ही राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर अजय मिश्रा को सौंपा।
महानगर अध्यक्ष वकी रशीद ने कहा कि गृहमंत्री का यह वक्तव्य संसद की संवैधानिक मर्यादाओं, दायित्वों और अनुशासन के पूर्णता विपरीत है। बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर के प्रति कृतज्ञता व्यक्त कर गृहमंत्री क्षमा मांगें अन्यथा अपने पद से इस्तीफा दें।
ज्ञापन देने वालों में जकी राईनी, अहताशम मंसूरी, साजिद सैफ़ी, हाफ़िज़ वारिस, अरशद सैफ़ी, आमिल एडवोकेट, रईस मलिक, तारिक़ अनवर, हाजी सलीम, साहिल शम्सी, सूफी आकिल, नईम कुरैशी, तालिब मालिक, सलमान अब्बासी, सैय्यद अहमद, सिब्ते हसन व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : शादी तय हुई तो प्रेमिका ने प्रेमी के घर की चौखट पर दिया धरना, जानिए फिर क्या हुआ?