यून सुक-योल ने मार्शल लॉ जांच में पूछताछ के लिए तीसरे समन अनुरोध को ठुकराया 

यून सुक-योल ने मार्शल लॉ जांच में पूछताछ के लिए तीसरे समन अनुरोध को ठुकराया 

सोल। दक्षिण कोरिया के महाभियोग लगाए गए राष्ट्रपति यून सुक-योल ने रविवार को मार्शल लॉ लागू करने की जांच में पूछताछ के लिए बुलाए जाने के तीसरे समन अनुरोध को ठुकरा दिया। योनहाप समाचार एजेंसी ने आज एक जांच निकाय का हवाला देते हुए यह जानकारी दी। मामले को संभाल रहे उच्च पदस्थ अधिकारियों के भ्रष्टाचार जांच कार्यालय (सीआईओ) ने कहा कि यून रविवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे अनुरोध के अनुसार सोल के दक्षिण में ग्वाचेन में अपने कार्यालय में उपस्थित नहीं हुए। 

सीआईओ ने यून के विद्रोह और अन्य आरोपों की जांच के लिए राष्ट्रीय जांच कार्यालय और रक्षा मंत्रालय के जांच मुख्यालय के साथ एक संयुक्त जांच इकाई शुरू की। यह तीसरी बार है जब संकटग्रस्त राष्ट्रपति ने संयुक्त जांच इकाई द्वारा किए गए समन अनुरोध को ठुकरा दिया है। यून ने क्रमशः 18 दिसंबर और 25 दिसंबर को पूछताछ के लिए उपस्थित होने के लिए पिछले समनों को अस्वीकार कर दिया। 

एजेंसी ने कहा कि यून द्वारा समन अनुरोधों को बार-बार अस्वीकार करने से सीआईओ को उनकी गिरफ्तारी के लिए अदालती वारंट दाखिल करने के लिए प्रेरित किया जा सकता है क्योंकि जांच एजेंसी द्वारा किसी संदिग्ध के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट मांगने से पहले आमतौर पर तीन समनों को अधिकतम संख्या माना जाता है। यून को जांच एजेंसियों ने गत तीन दिसंबर की रात को आपातकालीन मार्शल लॉ की घोषणा के बाद कथित विद्रोह के आरोप में एक संदिग्ध के रूप में नामित किया था जिसे कुछ घंटों बाद नेशनल असेंबली द्वारा रद्द कर दिया गया था। इस महीने की शुरुआत में मार्शल लॉ डिक्री के अल्पकालिक अधिरोपण के लिए संसद द्वारा श्री यून पर महाभियोग लगाया गया था। 

ये भी पढ़ें : दक्षिण कोरिया में बड़ा विमान हादसा, आग लगने से 85 लोगों की मौत

ताजा समाचार

Kanpur में जज की गाड़ी पर हमला: नशे में धुत युवकों ने तोड़ा कार का शीशा, जज दंपति से की गाली-गलौज, इस बात पर हुआ विवाद
पेट्रोल पंप के मैनेजर को चाकू मारकर 78 हजार लूटे: कानपुर के पनकी में चौकी से मात्र दो सौ मीटर की दूरी पर हुई घटना
Prayagraj News : पीड़िता के वयस्क होने पर पुरुष के साथ उसके अनैतिक संबंध दुष्कर्म के आरोप को सिद्ध नहीं करते
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला :  संबंधित स्कूल की समिति की सहमति के बिना स्कूल की भूमि को पट्टे पर देना प्रतिबंधित
Ayodhya News : नए साल पर आप आ रहे हैं अयोध्या तो पढ़ें ये खबर,नहीं तो लौटना पड़ेगा खाली हाथ
कानपुर में हर्ष हत्याकांड में मुआवजे की मांग को लेकर जाम लगाने का प्रयास: हिरासत में लिए गए BJP नेता, साथी कार्यकताओं ने चकेरी थाना घेरा