Bareilly: इस गांव के 74 लोगों पर FIR, SSP कार्यालय के बाहर शव रखकर किया था प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

कैंट के हिंडौलिया भोलापुर के वेदप्रकाश की हत्या का आरोप लगाते हुए किया था प्रदर्शन

कैंट, अमृत विचार : एसएसपी कार्यालय के बाहर 22 दिसंबर को शव रखकर प्रदर्शन करने और बुखारा-फरीदपुर रोड पर मानपुर चिकटिया पुल के पास जाम लगाने के मामले में थाना कैंट पुलिस ने 14 नामजद समेत 74 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। हिंडौलिया भोलापुर के लोगों ने वेदप्रकाश की पीटकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए विरोध किया था।

9 जुलाई को वेद प्रकाश की पत्नी मोरश्री ने कैंट थाने में गांव के ही नन्हे के खिलाफ पति को पीटकर सड़क किनारे फेंकने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप था कि उसके पति को नन्हे 1 जुलाई की शाम को घर से बुलाकर ले गया था। वेद प्रकाश की इलाज के दौरान 21 दिसंबर को मौत हो गई। 22 दिसंबर को सुबह नन्हे के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने और उसकी गिरफ्तारी की मांग करते हुए परिजनों और रिश्तेदारों ने शव को ट्रैक्टर ट्राली में रखकर बुखारा फरीदपुर मार्ग पर मानपुर चिकटिया के पास जाम लगाने का प्रयास किया। 

इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के यहां शव लेकर पहुंच गए और उनके कार्यालय के बाहर शव रख कर प्रदर्शन करने लगे। पुलिस अधिकारियों ने समझाने का प्रयास किया। पुलिस के आश्वासन के बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार किया था। थाना कैंट पुलिस ने शुक्रवार को प्रदर्शनकारियों की पहचान करके हिंडौलिया भोलापुर के रूपलाल, भूरा, कृष्ण पाल, बुद्ध पाल, टेंपो, प्रदीप, महेश पाल, हरपाल, धनपाल, राम श्री, विनीता, बिशारतगंज के ढकौरा के राजेंद्र, प्रीति और बदायूं के दातागंज के गुलड़िया के वीरेंद्र और 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

यह भी पढ़ें- बरेली में युवती का सड़ा-गला शव मिला, हत्या से पहले दुष्कर्म की आशंका

संबंधित समाचार