Bareilly: मरीजों को राहत, बहेड़ी CHC पर होगी काला पीलिया की जांच

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार: अब बहेड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर काला पीलिया के मरीजों की जांच होगी। यहां हेपेटाइटिस क्लिनिक स्थापित होगा। विभागीय अफसरों के अनुसार नए साल से मरीजों को जांच की सुविधा मिलने लगेगी।

दरअसल, जिले में हेपेटाइटिस यानी काली पीलिया के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार शासन ने निर्देश के अनुसार जिन ब्लॉकों में मरीजों की संख्या 50 या इससे अधिक है। वहां हेपेटाइटिस क्लिनिक स्थापित किया जाए।

बहेड़ी में 110 से अधिक हेपेटाइटिस मरीज हैं। इसलिए सबसे पहले यहां क्लिनिक खोलने की तैयारी की जा रही है। यहां हेपेटाइटिस बी और सी के मरीजों की ट्रू नेट मशीन से वायरल लोड की जांच की सुविधा मिलेगी। आईडीएसपी प्रभारी डॉ. मीसम ने बताया कि इस संबंध में सीएचसी के डाक्टरों को प्रशिक्षित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Bareilly: 300 बीघा जमीन बनी तालाब, इस गांव के किसानों का दर्द नहीं सुनने को कोई तैयार

संबंधित समाचार