पीलीभीत: गजरौला जप्ती... मुठभेड़ के बाद क्यों है इस गांव पर सुरक्षा एजेंसी की नजर! 

पीलीभीत: गजरौला जप्ती... मुठभेड़ के बाद क्यों है इस गांव पर सुरक्षा एजेंसी की नजर! 

पीलीभीत, अमृत विचार: मुठभेड़ में ढेर तीनों आतंकियों को पूरनपुर के हरजी होटल में ठहराने के लिए मदद करने वाले जेल भेजे गए सनी से पूछताछ के बाद कई अब पुलिस की निगाह गजरौला जप्ती गांव पर है। कई लोगों से पुलिस की टीमें पूछताछ कर चुकी है। जांच एजेंसियां भी इस गांव पर नजर बनाए हुए हैं।

बता दें कि पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव गजरौला जप्ती के रहने वाले जसपाल सिंह उर्फ सनी ने पंजाब से पूरनपुर पहुंचे खालिस्तानी आतंकी वीरेंद्र सिंह, जसनप्रीत सिह और गुरविंदर को होटल तक पहुंचाया था। आतंकियों की मदद करने पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जसपाल को शुक्रवार को जेल भेज दिया था। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी सनी ने कई महत्तपूर्ण जानकारी दीं। 

बताते हैं कि इसी के बाद कई संदिग्ध सामने आए हैं। अब उनको लेकर छानबीन कर रही हैं। शनिवार को पुलिस ने गजरौला गांव के ही दो संदिग्धों को हिरासत में ले लिया। बताते हैं कि आतंकी कुलवीर सिंह सिद्धू करीब डेढ़ साल पहले इनमें से एक संदिग्ध के संपर्क में रहा था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही हैं। इसके अलावा एसओजी, सर्विलांस, एसटीएफ और एनआईए आदि जांच एजेंसियां गजरौला जप्ती गांव में अन्य संदिग्ध की जांच कर रही हैं। जिससे खलबली मची हुई है।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: आतंकियों से मुठभेड़ के बाद धरपकड़ जारी...अब मोबाइल दुकानदार हिरासत में

ताजा समाचार

Kanpur में जज की गाड़ी पर हमला: नशे में धुत युवकों ने तोड़ा कार का शीशा, जज दंपति से की गाली-गलौज, इस बात पर हुआ विवाद
पेट्रोल पंप के मैनेजर को चाकू मारकर 78 हजार लूटे: कानपुर के पनकी में चौकी से मात्र दो सौ मीटर की दूरी पर हुई घटना
Prayagraj News : पीड़िता के वयस्क होने पर पुरुष के साथ उसके अनैतिक संबंध दुष्कर्म के आरोप को सिद्ध नहीं करते
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला :  संबंधित स्कूल की समिति की सहमति के बिना स्कूल की भूमि को पट्टे पर देना प्रतिबंधित
Ayodhya News : नए साल पर आप आ रहे हैं अयोध्या तो पढ़ें ये खबर,नहीं तो लौटना पड़ेगा खाली हाथ
कानपुर में हर्ष हत्याकांड में मुआवजे की मांग को लेकर जाम लगाने का प्रयास: हिरासत में लिए गए BJP नेता, साथी कार्यकताओं ने चकेरी थाना घेरा