हल्द्वानी: गर्मी से मिलेगी राहत, पड़ेंगी बारिश की बौछारें

हल्द्वानी: गर्मी से मिलेगी राहत, पड़ेंगी बारिश की बौछारें

 हल्द्वानी, अमृत विचार। दोपहर के समय पड़ रही गर्मी से राहत मिलने का अनुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र ने संभावना जताई है कि 9 अप्रैल के बाद मौसम बदल सकता है और बारिश के साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में ओलावृष्टि होने का भी अनुमान है।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार 9 से 12 अप्रैल तक पूरे राज्य में मौसम बदल सकता है। रिमझिम बारिश की बौछारें पड़ सकतीं हैं। कुमाऊं मंडल की बात करें तो अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत जिलों के साथ ही नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले में भी बारिश हो सकती है। अगर बारिश होती है तो इन दिनों बढ़ रहे तापमान से भी राहत मिलेगी। पर्वतीय क्षेत्रों में ओलावृष्टि का भी अनुमान है। 

दोपहर के समय पड़ रही तेज गर्मी
इन दिनों मैदानी इलाकों में दोपहर के समय तेज गर्मी पड़ रही है। हल्द्वानी में शनिवार को अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जो सामान्य से अधिक है। साथ ही न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस रहा। न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहा। दिन की अपेक्षा रात को गर्मी से काफी राहत मिल रही है।