हल्द्वानी: अभी तो गर्मी....और बढ़ गई 10 फीसदी तक की बिजली खपत, जाने क्या होगा...
हल्द्वानी, अमृत विचार। गर्मी के पारे में बढ़ोत्तरी होते ही बिजली खपत में भी वृद्धि दर्ज की गई है। इसके चलते शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में कटौती का दौर शुरू हो गया है। नियमित तौर पर 2 से 3 घंटे की बिजली कटौती शुरू कर दी गई है। सबसे अधिक बिजली कटौती दमुवाढूंगा व हीरानगर में लगातार घंटे बिजली कटौती हो रही है।
बीते मार्च माह में ही बिजली की करीब 10 फीसदी तक खपत बढ़ गई है वहीं हल्द्वानी में 16 मिलियन यूनिट तक दर्ज की गई है। जबकि प्रचंड गर्मी के समय में 22 मिलियन तक बिजली की खपत पहुंच जाती है। हल्द्वानी में औसतम तापमान 40 डिग्री तक पहुंच जाता है, उस वक्त लोगों के बीच में बिजली की खपत सबसे अधिक रहती है। इधर बिजली विभाग के ईई प्रदीप बिष्ट ने बताया कि बिजली की आपूर्ति व्यवस्था सुचारू रहेगी। मांग बढ़ने पर बिजली खरीदने के लिए शासन को पत्र लिखा जाएगा। वहीं मांग के अनरूप ही आपूर्ति भी दुरूस्त की जाएगी।