अयोध्या: भूगर्भ विज्ञान के छात्र अंकित ने जेएएम-24 में पाई सफलता, अब IIT मद्रास में कर सकेंगे पढ़ाई, लगा बधाइयों का तांता

अयोध्या, अमृत विचार। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के बीएससी भूगर्भ विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान विभाग के छात्र अंकित उपाध्याय ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास के जॉइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स (जेएएम-2024) के घोषित परिणाम में सफलता प्राप्त की है।
इस परीक्षा में उन्होंने एआईआर-75 रैंक प्राप्त करके विश्वविद्यालय का मान बढ़ाया है। अंकित के जॉइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स में सफलता से एनआईटी और आईआईटी जैसे शीर्ष भारतीय संस्थानों में फेलोशिप के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।
पर्यावरण विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. विनोद कुमार चौधरी ने छात्र के उत्तीर्ण होने पर बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं। भूगर्भ विज्ञान विभाग के शिक्षकों डॉ. प्रवीण चन्द्रसिंह व डॉ. सौरभ सिंह ने भी बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
यह भी पढे़ं: लखनऊ: बिजनौर थानाक्षेत्र से पुलिस ने मकान से बरामद किए तीन शव, हत्या की जताई जा रही आशंका, आरोपी गिरफ्तार