Video: प्रयागराज में कपड़ा फाड़ होली की धूम, रंगो की फुहार के बीच झूम रहे लोग 

Video: प्रयागराज में कपड़ा फाड़ होली की धूम, रंगो की फुहार के बीच झूम रहे लोग 

प्रयागराज, अमृत विचार। रंगों का महापर्व होली संगमनगरी में सोमवार और मंगलवार को पूरे जोश, खुशी और उत्साह के साथ मनाया गया। होलिका दहन के बाद से रंगभरी होली पूरे शहर में  दिनभर खेली गई। यहां लोकनाथ और ठठेरी बाजार की सुप्रसिद्ध कपड़ा फाड़ होली मशहूर है। यहां पूरे शहर के अलावा दूर दूर से लोग होली खेलने आते है। गानों की धुन पर होरियारे जमकर झूमते दिखे। खास बात यह रही कि इस बार यहां 14 फीट लंबी पिचकारी से 60 फीट दूर तक रंगों की फुहार फेंकी गई। 

ठठेरी बाजार की अनूठी और मशहूर होली में लोग शामिल होने के लिए जिले ही नहीं बल्कि प्रदेश भर से लोग आते है। इस बार ठठेरी बाजार नव युवक संघ ने खास इंतजाम किया है। फूलों के रंगों वाले ड्रम तैयार किये गये हैं। इसके लिए 20 से अधिक ड्रम में गेंदा, गुलाब की पंखुड़ियां भरकर होली खेली जा रही है। पांच कुंतल से अधिक गुलाब की पंखुडिय़ां, 15 कुंतल अबीर -गुलाल और तीन कुंतल कागज की कतरने मशीनों से उड़ाई गई।

हर गली और चौराहों पर नाकाबंदी
लोकनाथ के अलावा भी पूरे शहर की गलियां और चौराहे पर सिर्फ नकाबंदी गाने की धूम रही। लोकनाथ चौराहे पर 40-50 स्पीकर लगाए गए। दिनभर नाकाबंदी का गीत बजता रहा। यह होली सुबह 10 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक खेली जाएगी। यहां की होली को जब तक प्रशासन बंद नहीं कराता तब तक यहां होली का हुड़्डंग चलता रहता है।

ये भी पढ़ें -Video: गोरखपुर में सीएम योगी ने खेली फूलों की होली, नरसिंह भगवान की उतारी आरती