संभल: बदमाशों ने पशु व्यापारियों से लूटे 90 हजार लूटे

संभल: बदमाशों ने पशु व्यापारियों से लूटे 90 हजार लूटे

 संभल/रजपुरा,अमृत विचार। रजपुरा थाना क्षेत्र में बाइक से आए नकाबपोश तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े बाइक सवार तीन पशु व्यापारियों पर तमंचा तानकर 90 हजार रुपये और मोबाइल लूट लिए। इतना ही नहीं, विरोध करने पर लोगों के साथ मारपीट भी की। घटना को अंजाम देकर बदमाश भाग निकले।

इस मामले में पुलिस को तहरीर दी गई है। थाना क्षेत्र के गांव मलिकपुर निवासी नवाब, शकील, रहीस पशु व्यापारी हैं। शनिवार को दोपहर तीनों पशु व्यापारी गांव न्यौरा में लगने वाली साप्ताहिक बाजार से बाइक द्वारा वापस लौट रहे थे।

जैसे ही वह रजपुरा-बहजोई लिंक मार्ग पर गांव डोहरी के पास पहुंचे तो बाइक सवार नकाबपोश तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर उन्हें रोक लिया। बदमाशों ने तमंचे से डराकर पशु व्यापारियों से 90 हजार रुपये, मोबाइल लूट लिए। विरोध करने पर बदमाशों ने मारपीट भी की। दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश भाग निकले। इस मामले में पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें-संभल: इंस्टाग्राम से सीखा एटीएम से रुपए चुराने का तरीका, फिर शुरू कर दी वारदातें 

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर