Holi के त्योहार को लेकर सेंट्रल स्टेशन में यात्रियों में भीड़...वंदे भारत समेत इन ट्रेनों में भी जगह नहीं, जनरल कोच के शौचालय में बैठकर जा रहे

होली के त्योहार पर वंदे भारत सहित अधिकतर ट्रेनों में जगह नहीं

Holi के त्योहार को लेकर सेंट्रल स्टेशन में यात्रियों में भीड़...वंदे भारत समेत इन ट्रेनों में भी जगह नहीं, जनरल कोच के शौचालय में बैठकर जा रहे

कानपुर, अमृत विचार। होली पर घर जाने वाले यात्रियों की भीड़ ट्रेनों में उमड़ने लगी है। शताब्दी, वंदेभारत, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, अमृत भारत एक्सप्रेस, शिवगंगा एक्सप्रेस, गोरखधाम एक्सप्रेस सहित अधिकांश ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट है। एसी व स्लीपर कोच में लोगों को जगह नहीं मिल रही है। जनरल कोच की स्थिति और भी खराब है। लोग शौचालय में बैठकर यात्रा कर रहे हैं।

त्योहार पर अपने घर और गांव समय से पहले पहुंच जाएं, इसके लिए दूसरे शहर जाने और वहां से आने वालों का सिलसिला शुरू है। होली से पहले श्रमशक्ति, दरभंगा, फरक्का, अजमेर सियालहद, गोरखपुर हैदराबाद, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, कालिंदी एक्सप्रेस सहित अधिकांश ट्रेनों में 100 से ऊपर प्रतीक्षा सूची है।

शुक्रवार को सेंट्रल स्टेशन पर ट्रेनों के पहुंचते ही उसमें चढ़ने के लिए धक्कामुक्की की नौबत बनी रही। जनरल कोच में यात्रियों की भीड़ की यह स्थिति रही कि लोग दरवाजे तक खड़े हुए थे। सीट न मिलने पर यात्री फर्श पर बैठे नजर आए।

वहीं अगर देखा जाए तो करीब 15 दिन पहले से रेलवे हर रूट पर होली स्पेशल अनेकों ट्रेनों का संचालन किया है। इन ट्रेनों में बुकिंग शुरू है। मगर भीड़ को देखते हुए लगता है कि जैसे जो ट्रेनें चलाई गईं वह पर्याप्त नहीं हैं।

ये भी पढ़ें- Kanpur News: छात्रवृति मुद्दे को लेकर सीएसजेएमयू विश्वविद्यालय में छात्रों ने किया प्रदर्शन...प्रशासन को बुलानी पड़ी पुलिस