लंबी दूरी की 10 ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन की मिलेगी सुविधा; इन ट्रेनों का Kanpur सेंट्रल स्टेशन और गोविंदपुरी में पांच मिनट का होगा ठहराव
गर्मी में बढ़ने वाले लोड को देखते हुए लिया गया फैसला

कानपुर, अमृत विचार। रेल प्रशासन ने गर्मी में बढ़ने वाले यात्री लोड को देखते ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों का सेंट्रल व गोविंदपुरी स्टेशन पर ठहराव होगा। इससे दरभंगा, भागलपुर व सहरसा सहित दिल्ली के यात्रियों को राहत मिलेगी।
नई दिल्ली-दरभंगा विशेष 04408 नई दिल्ली से 12, 15, 18 अप्रैल को दोपहर 3.50 पर चलेगी और 04407 दरभंगा से शाम 4:50 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन 13, 16, 19 अप्रैल को तीन फेरे लगाएगी। दोनों ट्रेनों का गोविंदपुरी पर 5 मिनट का स्टापेज होगा। इसी तरह 04410 नई दिल्ली से दरभंगा के लिए 13, 16, 19 अप्रैल को और 04409 दरभंगा से नई दिल्ली 14, 17, 20 अप्रैल को वाया गोविंदपुरी चलेगी।
वहीं आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर-आनंद विहार 04412 आनंद विहार से दोपहर 12:10 बजे 14, 16, 18 अप्रैल को और 04411 भागलपुर से दोपहर 2:30 बजे 15, 17, 19 अप्रैल को वाया गोविंदपुरी चलेगी। इसी तरह दिल्ली-सहरसा वाया सेंट्रल स्टेशन चलेगी और चार फेरे लगाएगी। 04414 दिल्ली से दोपहर 3:20 बजे 11, 12, 14, 18 अप्रैल और 04413 सहरसा से 2:10 बजे 12, 13, 15, 19 अप्रैल को चलेगी।
गुवाहाटी-श्रीगंगानगर विशेष स्पेशल 05636 गुवाहटी से शाम 6:15 बजे 21 से 25 जून और इसकी रिवर्स 05635 श्रीगंगानगर से रात 12:10 बजे 25 से 29 जून तक छह फेरा वाया सेंट्रल स्टेशन से लगाएगी।
मुंबई विशेष ट्रेन का सूरत स्टेशन पर ठहराव
रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए 09158 और 09186 मुंबई सेंट्रल-कानपुर अनवरगंज विशेष का ठहराव उधना स्टेशन के स्थान पर सूरत स्टेशन पर किया है। अब दोनों ट्रेनें सूरत स्टेशन पर रुकेंगी।
ये भी पढ़ें- कानपुर में बातचीत के लिए बुलाकर तमंचे की बट-डंडों से पीटा: पुलिस ने FIR दर्ज कर शुरू की जांच