गर्मी से परेशान यात्रियों को इस बार मिलेगी राहत: कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर मिलेगा ठंडा पानी...

गर्मी से परेशान यात्रियों को इस बार मिलेगी राहत: कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर मिलेगा ठंडा पानी...

कानपुर, अमृत विचार। गर्मी के दिनों स्टेशनों पर पेयजल और प्रतीक्षालय के लिए परेशान रहने वाले यात्रियों को इस बार सेंट्रल पर राहत मिलने वाली है। रेल प्रशासन ने अप्रैल माह के शुरूआती दिनों में ही पेयजल की समस्याओं का हल करा दिया है। प्लेटफार्मों पर लगे 18 वाटर कूलर में 12 साफ-सफाई व मरम्मत कराकर चालू करा दिए गए हैं। वहीं टूटी व खराब टोटियों को बदलकर 461 टोटियों के चालू करा दिया गया है। 

जिससे यात्रियों को पेयजल मिले और पानी की बर्बाद न हो। इस बार यात्रियों के लिए सबसे बड़ी राहत वाटर वेंडिंग मशीनों (वाटर एटीएम) से मिलने वाली है। शुरूआत में इन मशीनों को ट्रायल के तौर पर एक-दो प्लेटफार्मों पर लगाया गया। इन मशीनों से 8 रुपये में आरओ का ठंडा पानी मिलता है। नई बोलत में पानी भरकर दिया जाता है। 

अगर यात्री के पास बोलत होती है तो 5 रुपये में एक लीटर पानी मिलता है। सस्ता और अच्छा होने के कारण यात्री वाटर एटीएम काफी पसंद कर रहे हैं। अब सेंट्रल के हर प्लेटफार्म पर दोनों छोर पर वाटर एटीएम लगे हैं। मौजूदा समय में 15 वाटर एटीएम यात्रियों को आरओ का ठंडा पानी उपलब्ध करा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Kanpur: कांग्रेस नगर अध्यक्ष के खिलाफ आलोक मिश्रा का मोर्चा; बोले- एक बेटा सपा में, एक बेटा भाजपा में और पिता कांग्रेस महानगर अध्यक्ष...