हल्द्वानी: होली के दिन आपातकालीन और अन्य जरूरी वार्ड में डॉक्टर रहेंगे तैनात
हल्द्वानी, अमृत विचार। पिछले साल होली पर हुई सड़क दुर्घटनाओं को लेकर सुशीला तिवारी अस्पताल भी अलर्ट मोड पर है। आपातकालीन और अन्य जरूरी वार्ड में डॉक्टरों की ड्यूटी चार्ट सही तरह से लगाने के निर्देश जारी किए गए हैं।
विगत होली पर शहर में कई सड़क दुर्घटनाएं हुईं। सड़क दुर्घटनाओं में एक ही दिन में छह लोगों की मौत हो गई। अन्य कई घायल हुए। इसको देखते हुए आगामी होली पर्व पर एसटीएच प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है।
एमएस डॉ. जीएस तितियाल ने आपातकालीन विभाग से लेकर अन्य जरूरी विभाग जैसे आईसीयू में लिखा है कि डॉक्टरों और नर्सेज की ड्यूटी इस तरह से लगाएं कि होली पर स्वास्थ्य सेवाओं में कोई असर नहीं पड़े। बताया कि होली पर डॉक्टर, नर्सेज और अन्य कर्मचारी अवकाश पर रहते हैं। अस्पताल प्रशासन की ओर से सख्त आदेश हैं कि अवकाश दें लेकिन ड्यूटी चार्ट ऐसा बनाएं कि होली पर डॉक्टर, नर्सेज और अन्य कर्मी मौजूद रहे।