बहराइच: दुकान खोलने से पहले सफाई कर रहे युवक की करंट लगने से मौत

बहराइच: दुकान खोलने से पहले सफाई कर रहे युवक की करंट लगने से मौत

बहराइच, अमृत विचार। जनपद के भगड़िया चौराहे पर किराए पर दुकान संचालन के लिए एक युवक सोमवार शाम को सफाई कर रहा था। तभी वह करंट की चपेट में आ गया। करंट लगने से उसकी मौत हो गई। कोतवाली मुर्तिहा अंतर्गत ग्राम पंचायत ककरहा निवासी दिलीप कुमार (28) पुत्र गुड्डू बेरोजगार था।

ऐसे में उसने तीन लोगों के साझे में क्षेत्र के भगड़िया चौराहे पर एक किराए का दुकान लिया। जिसमें सभी वेज बिरियानी की दुकान का संचालन का करना चाहते थे। इसके लिए दिलीप सोमवार शाम को दुकान की सफाई कर रहा था।

सफाई के दौरान हरा बांस एचटी लाइन की चपेट में आ गया। मौके पर ही करंट लगने से युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। प्रभारी निरीक्षक अमितेंद्र कुमार ने बताया कि करंट लगने से युवक की मौत हुई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें:-रायबरेली: महिला सुरक्षा कर्मी और उसके भाई की सड़क हादसे में मौत