मंत्री बनने के बाद पहली बार सीएम योगी से मिले ओपी राजभर, लोकसभा चुनाव समेत इन मुद्दों पर हुई चर्चा

लखनऊ। सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद सीए योगी से ओपी राजभार की यह पहली मुलाकात है। इस दौरान ओपी राजभर के साथ उनके बेटे अरविंद राजभर भी मौजूद रहे।
सीएम योगी से मुलाकत की जानकारी के ओपी राजभर ने खुद सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट साझा कर दी। इस पोस्ट में राजभर ने कहा है कि उन्होंने सीएम से अपने विभाग और आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की।
ओपी राजभर ने सोशस मीडिया साइट एक्स पर लिखा- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके लखनऊ स्थित आवास पर भेंट कर आशिर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री से लोकसभा चुनाव की तैयारी पर विस्तार से चर्चा की एवं पंचायती राज विभाग /अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के कार्यों की चर्चा कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया।
बता दें यूपी में अक्टूबर 2023 से ही योगी सरकार के मंत्रीमंडल विस्तार की चर्चा चल रही थी। हर बार किन्हीं न किन्हीं कारणों से विस्तार टलता जा रहा था। हालांकि मार्च 2024 में काबीना विस्तार हुआ और चार विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई थी।
उत्तर प्रदेश के यशस्वी माननीय मुख्यमंत्री आदरणीय श्री @myogiadityanath जी से उनके लखनऊ स्थित आवास पर भेंट कर आशिर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर मा. मुख्यमंत्री जी से लोकसभा चुनाव की तैयारी पर विस्तार से चर्चा की एवं पंचायती राज विभाग /अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के कार्यों की चर्चा कर… pic.twitter.com/I89wQiHgmS
— Om Prakash Rajbhar (@oprajbhar) March 18, 2024
यह भी पढ़ें;-हरदोई: डीसीएम की टक्कर से तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत