श्रेया ग्रुप ऑफ कंपनी पर लगा 10 लाख की ठगी करने का आरोप, कमाई के लालच में निवेशकों ने गंवाई जमा पूंजी

श्रेया ग्रुप ऑफ कंपनी पर लगा 10 लाख की ठगी करने का आरोप, कमाई के लालच में निवेशकों ने  गंवाई जमा पूंजी

लखनऊ, अमृत विचार: श्रेया ग्रुप की 6 कंपनियों में निवेश कर मोटी कमाई के लालच में निवेशकों ने जमा पूंजी भी गंवा दी। पीजीआई इलाके के सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी से भी 10 लाख रुपये की ठगी हो गई। उन्होंने कंपनी निदेशक के खिलाफ गोमतीनगर थाने में खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। कार्रवाई पुलिस आयुक्त अमरेंद्र सिंह सेंगर के निर्देश पर की गई है।

कल्ली पश्चिम के पाठक पुरम निवासी रिटायर्ड सैन्यकर्मी रवि प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि वर्ष 2020 में उनका संपर्क गोमतीनगर के विवेक खंड स्थित एस ग्रुप ऑफ कंपनीज प्राइवेट लिमिटेड के मालिक हेमंत राय से हुआ। कुछ समय बाद उसने अपनी कंपनी का नाम बदल कर श्रेया ग्रुप ऑफ कंपनी कर लिया था। हेमंत ने कंपनी के अंतर्गत श्रेया इंफ्रा हाइट्स, श्रेया ज्वेलर्स ट्रेडर्स, श्रेया एसोसिएट्स, श्रेया एंटरप्राइजेज, श्रेया बाजार व श्रेया इंफ्रा मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के नाम से 6 और फर्म बना लीं।

बातचीत में आरोपी निदेशक ने समझाया कि श्रेया इंफ्रा मार्केटिंग में लोगों के लिए पीपीबी प्लान, पीजीपीएम प्लान व 15 और 18 माह की एसआईपी प्लान है। आरोपी ने निवेश कर मुनाफा मिलने का झांसा दिया। चिकनी चुपड़ी बातों में फंसे रवि ने 10 लाख निवेश कर दिए। कुछ माह मुनाफा देने के बाद जून 2024 से बंद कर दिया। संपर्क करने पर टालमटोल करने लगा। पीड़ित ने पुलिस आयुक्त से मुलाकात कर शिकायत की। शुरुआती जांच में आरोप सही मिलने पर गोमतीनगर पुलिस ने मंगलवार रात रिपोर्ट दर्ज कर ली। इंस्पेक्टर गोमतीनगर राजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जांच की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सरकारी जमीन को अपना बता फंसाता था शिकार

रवि का आरोप है कि पड़ताल करने पर पता चला कि आरोपी ने सरकार की जमीन को अपनी बताकर लोगों से सौदा करता है। उससे मिली रकम को वह निवेशकों को मुनाफे के तौर पर देता है। आरोपी ने इस तरह से काफी लोगों से करोड़ों रुपये हड़पे हैं। हेमंत पर एक दुष्कर्म का मामला मार्च 2024 को कानपुर के नजीराबाद थाने में दर्ज हुआ था।

मंत्रियों का करीबी बनकर निवेशकों को धमकाता था

पीड़ित का आरोप है कि हेमंत ने अधिकांश सेना से सेवानिवृत्त लोगों को ही ठगा है। आरोप है कि धोखाधड़ी का शिकार हुए एक पीड़ित आर. रामकृष्णा ने 2 फरवरी को आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में हेमंत पर रिपोर्ट भी दर्ज हुई थी। आरोपी खुद को बड़े मंत्रियों का करीबी बताते हुए निवेशकों को धमकाता है। नेताओं की मदद से आरोपी विदेश भागने की फिराक में है।

यह भी पढ़ेः Alert: संभलकर खोलें खाता, आप पर है जालसाजों की नजर

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर