Kannauj: लिपिक मामला: NVR चुराने वाला आगरा का प्रधानाध्यापक यादवेंद्र भी निलंबित; सबूत मिटाने के लिए की थी चोरी
इसी आरोप में औरैया के प्राथमिक स्कूल का शिक्षक पंकज हो चुका सस्पेंड, मामले में अब तक चार शिक्षक निलंबित
कन्नौज, अमृत विचार। बीएसए कार्यालय से सीसीटीवी फुटेज का एनवीआर चोरी करने के दूसरे आरोपी शिक्षक को भी निलंबित कर दिया गया है। जिस प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई की गई है वह प्राथमिक विद्यालय नरिकांकरी ब्लॉक शमशाबाद जिला आगरा में तैनात है। मूल विद्यालय में ही वह संबद्ध रहेगा। इस मामले में औरैया बीएसए की ओर से पूर्व में प्राथमिक स्कूल झबरा ब्लॉक बिधूना के शिक्षक पंकज कुमार का भी निलंबन हो चुका है।
आगरा के बीएसए जितेंद्र कुमार गोंड ने जारी किए निलंबन आदेश में कहा है कि प्रकरण की जांच बाह के बीईओ अमरनाथ व फतेहपुर सीकरी के बीईओ रंजन गुप्ता को दी गई है। कहा है कि विभागीय नियमों के तहत आरोप पत्र दाखिल करें। बीएसए ने जारी किए निलंबन पत्र में जिक्र किया है कि कन्नौज बीएसए उपासना रानी वर्मा ने पत्र भेजकर कहा था कि 29 फरवरी को एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई में वरिष्ठ लिपिक विमल पांडेय को रिश्वत देने के आरोप में पकड़ा गया था।
उसके बाद सदर कोतवाली में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई। आरोप है कि इस दौरान एंटी करप्शन टीम के साथ शामिल रहे आगरा व औरैया के शिक्षकों ने टीम की गलत कार्रवाई व मारपीट आदि के साक्ष्य मिटाने के लिए एनवीआर चुरा ली थी। हालांकि दूसरे डीवीआर में सब मामला कैद हो गया था। उसकी सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद ही मामले की सच्चाई सामने आई। बीएसए कन्नौज ने आगरा बीएसए को सीसीटीवी फुटेज, वायरल वीडियो व फोटो मुहैया कराकर शिनाख्त करने के बाद कार्रवाई की बात कही थी।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने भी जांच कर कार्रवाई करने को कहा। बीएसए जितेंद्र कुमार गोंड ने कहा है कि यादवेंद्र शर्मा ने बेसिक शिक्षा परिषद कर्मचारी वर्ग नियमावली-1973 की सपठित उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक अनुशासन एवं अपील नियमावली-1999 के तहत आरोपों में निलंबित कर दिया गया। घटनाक्रम वाले दिन यादवेंद्र शर्मा भगवा रंग का अंगौछा डालकर अंदर घुसा था और स्क्रीन का प्लग निकाल दिया था। उसके बाद साथी पंकज ने एनवीआर निकालकर झोले में डाल ली थी और लेकर चला गया था।
अब तक चार शिक्षक हो चुके निलंबित
बीएसए कार्यालय के 29 फरवरी वाले प्रकरण को लेकर अब तक चार शिक्षक निलंबित हो चुके हैं। इसमें उन्नाव का प्रधानाध्यापक (अब निलंबित) प्रवीन पाल भी शामिल है जिस पर वरिष्ठ लिपिक विमल पांडेय पर फाइल से रुपये फेंकने व मारपीट करने का आरोप है। वह सीसीटीवी फुटेज में भी दिख रहा है। एंटी करप्शन टीम से शिकायत करने वाले कन्नौज के प्राथमिक स्कूल गौरीबांगर ब्लॉक गुगरापुर के शिक्षक अनुराग सिंह को भी निलंबित किया जा चुका है। उस पर गलत तरीके से साजिश का आरोप है।