Kanpur News: बारात के दौरान चली गोली...मची भगदड़, छह घायल, ग्रामीणों ने लगाया जाम
कानपुर में बारात के दौरान गोली चली
.jpg)
कानपुर, अमृत विचार। घाटमपुर थानाक्षेत्र के नौरंगा कस्बा स्थित एक गेस्ट हाउस में शादी समारोह के दौरान कुछ अराजकतत्वों ने तमंचे से फायरिंग कर दी। फायरिंग के दौरान गोली लगने से तीन युवक घायल हो गए। बदमाशों की गाड़ी से कुचल कर तीन युवक घायल हो गए। घाटमपुर बिंदकी मुगल रोड कुआं खेड़ा चौकी के सामने महिलाएं व पुरुषों ने जाम लगा दिया। जाम की सूचना पाकर कई थानों की पुलिस मौके पर पीएसी तैनात की गई।
थाना सजेती अंतर्गत नौरंगा के एक गेस्ट हाउस से चंद्रापुर गांव निवासी श्री प्रकाश सचान की बेटी मधु की शादी सोमवार को सानू पुत्र रूप राम सचान फौजी निवासी कुआं खेड़ा के साथ हो रही थी। गेस्ट हाउस में नाश्ता चाय पानी भोजन के बाद जयमाला पड़ रहा था।
इस दौरान कुछ अराजकतत्वों में गोपाल सचान पुत्र विनोद सचान वैरीपुर थाना सजेती, बेटू सचान चंदापुर थाना सजेती, अमन सचान घाटमपुर तीनों लोग हाथों में 315 बोर तमंचा व 312 बोर तमंचे से फायरिंग चालू कर दी।
जिससे फायरिंग से घायल सूरज सचान पुत्र उमाशंकर सचान निवासी कुआं खेड़ा, शशांक सचान पुत्र दिनेश सचान इंडियन नेवी, अलौकिक सचान पुत्र बाबूराम, राजेश निवासी 12 दौलतपुर थाना देवूना जिसके पैर में गोली अभी भी फांसी है। वहीं, अजीत सचान पुत्र नरेश, गौरव पुत्र मोहन यादव घाटमपुर व आशीष सचान जो लड़के के मामा निवासी पौथिया हमीरपुर आदि लोग घायल हुए है।
आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर परिजनों व ग्रामीणों ने घाटमपुर बिंदकी मुगल रोड़ खेड़ा चौकी के सामने जाम लगा दिया। एसीपी घाटमपुर मौके पर पहुंचे और लोगों को समझने का प्रयास। मौके पर सजेती थाना, शाढ थाना, रेवना थाना, घाटमपुर थाना, सहित एक ट्रक पीएसी मौके पर मौजूद रहे।
ये भी पढ़े- CAA के नोटिफिकेशन के बाद अलर्ट पर Kanpur...अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई तय