Kanpur News: शहर में चमड़ा उद्योग से जुड़े 50 स्टार्टअप हो रहे तैयार; युवाओं ने लिया प्रशिक्षण
कानपुर, अमृत विचार। शहर में चमड़ा उद्योग से जुड़े 50 स्टार्टअप तैयार हो रहे हैं। इन स्टॉर्टअप पर काम करने वाले युवाओं को सीएलआरआई की ओर से प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को चमड़ा उत्पादों से जुडी विश्व बाजार की मांगों के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण में उन्हें चर्म कारोबार का प्रबंधन करने के तरीके भी बताए गए।
केन्द्रीय चर्म अनुसंधान संस्थान की ओर से चमड़ा उद्योग से जुड़े युवाओं को बाजार की नई विधाओं के बारे में भी जानकारी दी गई। सीएलई ऑडिटोरियम, केएलसी कॉम्प्लेक्स में हुए प्रशिक्षण में वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक डॉ आर अरविंदन ने कहा कि नवाचार नए प्रयोग और नई तकनीक का मिश्रण है।
आज चर्म क्षेत्र में हरित तकनीकी विकल्प के रूप में मौजूद है। नवाचार में इस तकनीक का प्रयोग नए तरह के कारोबार को जन्म दे सकता है। उन्होंने कार्बन फुटप्रिंट और सर्कुलरिटी पर भी युवाओं को जानकारी दी। सीएलआरआई के क्षेत्रीय केंद्र प्रभारी वैज्ञानिक अभिनंदन कुमार ने युवाओं को वैश्विक बाजार में चर्म क्षेत्र में नए आविश्वकारों के बारे में बताया।
उन्होंने कहा कि निर्यात में बढोत्तरी के साथ ही वैश्विक बाजार में नए तरह के चमड़े, उत्पाद और डिजाइन की मांग बढ़ गई है। हालात यह है कि इस मांग के मुकाबले कारोबारी आपूर्ति नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में नवाचार के जरिए इस आपूर्ति चेन को बेहतर किया जा सकता है। वरिष्ठ तकनीकि अधिकारी नरेंद्र सिंह व तकनीक अधिकारी कुलदीप विश्वकर्मा ने युवाओं को कारोबार से जुड़ी नवीन तकनीक के बारे में जानकारी दी।