लखीमपुर खीरी: बस की टक्कर से बाइक सवार मां-बेटे और पोते की मौत, मचा कोहराम

भतीजी के वैवाहिक समारोह में पुत्र और पोते के साथ जा रही थी महिला 

लखीमपुर खीरी: बस की टक्कर से बाइक सवार मां-बेटे और पोते की मौत, मचा कोहराम

बेहजम (लखीमपुर), अमृत विचार। कस्ता-गोला मार्ग पर थाना नीमगांव क्षेत्र के गांव गुलौला के पास निजी बस और बाइक में आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार मां-बेटे और उसके पोते की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक महिला अपने पुत्र और पोते के साथ अपनी भतीजी की शादी में शामिल होने भूपतिपुर गांव जा रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव पोस्टमार्टम को भेजे हैं।

हादसा रविवार की शाम करीब साढ़े छह बजे हुआ। सीतापुर जिले की कोतवाली सदर क्षेत्र के गांव गौरिया कलां निवासी रामगुनी (55) पत्नी जगदीश प्रसाद अपने पुत्र पंकज (45) और 13 वर्षीय शानू पुत्र पंकज (पोते) के साथ थाना नीमगांव क्षेत्र के भूपतिपुर गांव निवासी अपनी भतीजी नीलम पुत्री प्यारेलाल के शादी समारोह में शामिल होने के लिए आ रही थी। बाइक पंकज चला रहा था। कस्ता गोला मार्ग पर गुलौला गांव के नजदीक गोला की तरफ से आ रही एक निजी बस ने उनकी बाइक में आमने से टक्कर मार दी। इससे बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई और बस की चपेट में आकर तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। 

हादसे के बाद तमाम लोगों की भीड़ मौके पर पहुंच गई। चालक बस मौके पर छोड़कर भाग निकला। सूचना पर नीमगांव एसओ श्रद्धा सिंह, बेहजम  पुलिस चौकी प्रभारी प्रभात गुप्ता और सिकंदराबाद पुलिस चौकी प्रभारी आशीष समेत काफी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गई। उन्होंने आनन-फानन में एंबुलेंस से तीनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: मझगई थाने की जीप की टक्कर से दंपति समेत चार घायल, नशे में था चालक

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे