लखीमपुर-खीरी: चीनी मिल के एचआर-सीसीओ और 5 कर्मचारियों पर FIR, जानें क्या है मामला?

लखीमपुर-खीरी: चीनी मिल के एचआर-सीसीओ और 5 कर्मचारियों पर FIR, जानें क्या है मामला?

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार: गोविंद शुगर मिल ऐरा खमरिया के मिल यार्ड में ट्रक से कुचलकर किसान की मौत मामले में खमरिया पुलिस ने चीनी मिल के एचआर, सीसीओ और पांच अन्य कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। आरोप है की कथित अधिकारियों ने किसान का शव आनन फानन में जिला अस्पताल भेज दिया था। परिवार वालों ने जब इसका विरोध किया तो आरोपियों ने गाली गलौज की और मारपीट की कोशिश करते हुए जान से मार देने की धमकी दी। 

थाना खमरिया के गांव मोहम्मदापुर निवासी सुभाष कुमार गोविंद शुगर मिल ऐरा खमरिया में गन्ना आपूर्ति करने अपनी ट्रैकटर ट्राली लेकर आया था। बुधवार को उसके पिता रामदेव (75) उसे खाना देने आए थे। सुभाष कुमार ने बताया कि इसी बीच अचानक मिल यार्ड में ही सुबह करीब 10.15 बजे ट्रक चालक ने पिता रामदेव के ऊपर ट्रक चढ़ा दिया, जिससे पिता की मौके पर ही मौत हो गई थी, लेकिन चीनी मिल के एचआर राजेश त्रिपाठी, सीएसओ देवेन्द्र सिंह व मिल के चपांच अन्य कर्मचारी शव को जबरदस्ती एंबुलेंस में लदवाकर जिला अस्पताल भेज दिया। 

उन्होंने जब इसका विरोध किया तो आरोपियों ने अभद्रता करते हुये गाली गलौज की। मारपीट पर आमदा हो गये और जान से मारने की धमकी दी गई।  शव को जबरदस्ती जिला अस्पताल भेज दिया गया। थाना खमरिया पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: जिले को मिली कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रशासनिक भवन की सौगात, गृह राज्यमंत्री और कृषि मंत्री ने किया लोकार्पण

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे