हल्द्वानी: पब्लिक यूटिलिटी के तौर पर विकसित होगा आरटीओ परिसर 

हल्द्वानी: पब्लिक यूटिलिटी के तौर पर विकसित होगा आरटीओ परिसर 

हल्द्वानी, अमृत विचार। नया आरटीओ कार्यालय गौलापार में बनना है। आरटीओ कार्यालय बनने के बाद पुराने आरटीओ कार्यालय परिसर को एडीबी पब्लिक यूटिलिटी के तौर पर विकसित करेगा। परिवहन विभाग ने इसके लिए एडीबी को एनओसी दे दी है। एडीबी आरटीओ परिसर को स्थानीय लोगों की जरूरत के अनुसार विकसित करेगा हालांकि अभी अधिकारिक तौर पर यह तय नहीं किया गया है कि यहां क्या बनेगा।   

आरटीओ परिसर लगभग दो एकड़ जमीन में फैला हुआ है जहां पार्किंग के साथ ही विभाग के सभी कार्यालय बने हुए हैं। पूर्व में पुराने आरटीओ कार्यालय को ही नए आरटीओ कार्यालय के तौर पर विकसित करने की योजना थी लेकिन परिवहन आयुक्त और विभागीय अधिकारियों के बीच हुई बैठक के बाद गौलापार में बनने वाले ड्राइविंग स्कूल परिसर के पास ही आरटीओ कार्यालय बनाने का निर्णय लिया गया।

बता दें कि पेयजल निगम काठगोदाम में हिल डिपो का निर्माण कर रही है जिसको ड्राइविंग स्कूल व आरटीओ कार्यालय के निर्माण की जिम्मेदारी भी दी गई है।  ड्राइविंग स्कूल और आरटीओ कार्यालय के लिए पहले ही लगभग 36 करोड़ का बजट मंजूर हो चुका है। गौलापार में निर्माण पूरा होने के बाद आरटीओ कार्यालय वहां शिफ्ट हो जाएगा जिससे पुराना परिसर विभाग के किसी उपयोग में नहीं आएगा। इसलिए परिसर को आम जनता की जरूरत के अनुसार विकसित करने की योजना है। 

प्रधानमंत्री कर सकते हैं शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ड्राइविंग स्कूल और आरटीओ कार्यालय का वर्चुअली शिलान्यास कर सकते हैं। पूर्व में इसका शिलान्यास मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को करना था लेकिन बाद में उनका कार्यक्रम रद्द हो गया था। अब प्रधानमंत्री को हिल डिपो का वर्चुअली शिलान्यास करना है जिसमें वह गौलापार में बनने वाले ड्राइविंग स्कूल व आरटीओ कार्यालय का भी शिलान्यास कर सकते हैं हालांकि आरटीओ संदीप सैनी ने बताया कि इसके लिए अभी तक कोई अधिकारिक आदेश नहीं आया है।

ताजा समाचार