Budaun: मरकर भी जिंदा लौट आए चाचा, जहां छलक रहे थे आंशू...चेहरे पर आई मुस्कान...सच जानकर हर कोई हैरान

Budaun: मरकर भी जिंदा लौट आए चाचा, जहां छलक रहे थे आंशू...चेहरे पर आई मुस्कान...सच जानकर हर कोई हैरान

DEMO IMAGE

उझानी, अमृत विचार: कोतवाली उझानी क्षेत्र में एक अजीब मामला सामने आया। रविवार आधी रात बदायूं-उझानी मार्ग पर बसोमा मोड़ पर युवक का शव मिला। सड़क हादसे में उसकी मौत हुई थी। पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवा दिया। कस्बा उझानी के एक परिवार ने युवक की शिनाख्त अपने परिजन वहीद के रूप में की। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। परिजन शव लेकर घर चले गए। कुछ देर के बाद परिजनों को वहीद कछला रोड पर घूमते मिले। पुलिस ने शव को दोबारा मोर्चरी में रखवा दिया।

रविवार रात बदायूं-उझानी मार्ग पर बसोमा मोड़ पर किसी वाहन ने युवक को टक्कर मार दी। युवक की मौत हो गई। रात लगभग साढ़े 12 बजे पुलिस मौके पर पहुंची। युवक के शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवा दिया। सोमवार को काशीराम कॉलोनी निवासी अली मोहम्मद और शाकिर कोतवाली उझानी गए। 

उन्होंने बताया कि उनके मानसिक रोगी चाचा दो दिन से लापता हैं। इधर-उधर तलाश करने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल रहा है। पुलिस ने सड़क हादसे में मरने वाले युवक के बारे में जानकारी दी। वह दोनों लोग मोर्चरी पर पहुंचे। वहीद के रूप में शिनाख्त की। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को दे दिया। अली मोहम्मद और शाकिर शव लेकर वापस जा रहे थे। 

इसी दौरान शाकिर के पास परिजन का फोन आया और बताया कि वहीद कछला मार्ग पर मंडी के पास घूमते मिल गए हैं। किशोरी ने फोन करके पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने रास्ते से ही शव ले लिया और वापस मोर्चरी में ले जाकर रख दिया। उझानी के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि अली मोहम्मद और शाकिर ने शिनाख्त की तो शव का पोस्टमार्टम कराया गया था। उन दोनों से पहचान करने में चूक हुई थी। शव को मोर्चरी में रखवाया गया है।

यह भी पढ़ें- बदायूं: 3 इंस्पेक्टर और 19 सब-इंस्पेक्टर के तबादले, 43 कॉन्स्टेबल का भी कार्यक्षेत्र बदला