शकुंतला इंटरप्राइजेज के मालिक और पत्ती ने की लाखों की ठगी, बरेली के रेता-बजरी के सप्लायर ने कराई FIR
बरेली, अमृत विचार: गोरखपुर की शकुंतला इंटरप्राइजेज के मालिक रमेश सिंह और उनकी पत्नी शकुंतला देवी के खिलाफ बरेली के रेता बजरी के सप्लायर ने थाना प्रेमनगर में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि ठेकेदार ने सड़क निर्माण के लिए उनके यहां से 21.97 लाख रुपये की बजरी और अन्य सामान लिया, लेकिन भुगतान नहीं किया।
किला क्षेत्र के मोहल्ला चौधरी निवासी वामिक शमसी ने बताया कि वह एसएस ट्रेडर्स के मालिक हैं। उनका कार्यालय थाना प्रेमनगर क्षेत्र में नैनीताल रोड पर किप्स एन्क्लेव में है। उनकी फर्म रेता, बजरी, पत्थर, जीएसबी आदि सड़क निर्माण सामग्री की सप्लाई करती है।
1 फरवरी 2023 को उनके कार्यालय पर शकुंतला देवी फर्म के मालिक रमेश सिंह आए और बताया कि उनकी फर्म का कार्यालय चकरा विलेज नियर मुक्तेश्वरनाथ मंदिर गोरखपुर में है। उनकी फर्म शाहजहांपुर के जैतीपुर और लखीमपुर खीरी की मितौली में सड़क निर्माण करा रही है। जिसके लिए उन्हें सड़क निर्माण सामग्री की जरूरत है। उन्होंने फर्म के नाम निर्माण सामग्री भेजनी शुरू कर दी।
बीच-बीच में रमेश सिंह कुछ भुगतान करते रहे, जिससे भरोसा हो गया लेकिन रमेश सिंह ने 21 लाख 97 हजार 154 रुपये फर्म के रोक लिए। उन्होंने शाहजहांपुर और पीलीभीत के लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता से भी रमेश सिंह की बात कराई, लेकिन पैसे नहीं दिए। अब रमेश सिंह ने फोन उठाना भी बंद कर दिया। उन्होंने एसएसपी से शिकायत की, जिसके बाद थाना प्रेमनगर पुलिस ने शकुंतला इंटरप्राइजेज के मालिक रमेश सिंह और उसकी पत्नी शकुंतला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की।
वर्ष 2023 में चर्चा में आई थी फर्म
फतेहगंज पूर्वी से नवादा मोड़ तक शकुंतला इंटरप्राइजेज ने सड़क का निर्माण कराया है। 4 अक्टूबर 2023 को वनखंडी पुलिया के पास करीब 350 मीटर सड़क को बुलडोजर से खोद दिया गया था। उस दौरान शकुंतला इंटरप्राइजेज के मालिक रमेश सिंह और उनके इंजीनियर ने कटरा विधायक वीर विक्रम सिंह प्रिंस के निजी प्रतिनिधि जगवीर सिंह समेत 14 लोगों के खिलाफ थाना जैतीपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। घटना को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान में लिया था और मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा था, जबकि जगवीर सिंह को कोर्ट से राहत मिल गई थी।
यह भी पढ़ें- Bareilly: पूर्व चेयरमैन शहला ताहिर को लेकर शिक्षक ने किया अभद्र कमेंट, IG से शिकायत