बदायूं: 3 इंस्पेक्टर और 19 सब-इंस्पेक्टर के तबादले, 43 कॉन्स्टेबल का भी कार्यक्षेत्र बदला
बदायूं, अमृत विचार: कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में लगातार बदलाव किए जा रहे हैं। रविवार शाम एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने तीन निरीक्षक, 19 उपनिरीक्षक और 43 सिपाहियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। 8 का स्थानांतरण आदेश निरस्त किया गया।
थाना जरीफनगर के अपराध निरीक्षक कुलदीप कुमार को कोतवाली दातागंज और वहां के अपराध निरीक्षक राजीव वर्मा को थाना मूसाझाग का अपराध निरीक्षक बनाया गया है। वजीरगंज के अपराध निरीक्षक सहंसरवीर सिंह को थाना हजरतपुर का निरीक्षक अपराध पद पर भेजा गया है। शहर की छह सड़का पुलिस चौकी के इंचार्ज सुमित कुमार को नवादा का चौकी इंचार्ज और नई सराय के चौकी इंचार्ज अनिल कुमार राणा को छह सड़का का चौकी इंचार्ज बनाया गया है।
उनके अलावा मुजरिया के उपनिरीक्षक कृपाल सिंह को थाना कुंवरगांव, जरीफनगर के अर्जुन सिंह को मुजरिया, उसावां के अनोज कुमार को शहर कोतवाली, उसहैत के अजय यादव को कुंवरगांव, कोतवाली सदर के ओमप्रकाश को थाना उसावां, कुंवरगांव के नरेंद्र सिंह को थाना उसहैत भेजा गया है। इनके अलावा उसहैत के ओमेंद्र सिंह को वजीरगंज, हजरतपुर के धर्मवीर सिंह को जरीफनगर, पुलिस लाइन के गुरुदत्त शर्मा को हजरतपुर, पुलिस लाइन के राजीव कुमार को मूसाझाग की जिम्मेदारी दी गई है।
भू-माफिया प्रकोष्ठ के उपदेश कुमार को एएचटीयू, पुलिस लाइन के मुनेंद्र सिंह को इस्लामनगर कस्बा का चौकी प्रभारी, वहां के चौकी प्रभारी मनोज कुमार को थाना इस्लामनगर का वरिष्ठ उपनिरीक्षक बनाया गया है। पुलिस लाइन के रामनाथ कन्नौजिया बिनावर थाने में वरिष्ठ उपनिरीक्षक, मुजरिया के विजय धामा वजीरगंज में कार्य करेंगे। दातागंज के प्रणव कुमार के शहर की नई सराय चौकी का प्रभारी बनाया गया है। उसावां के इंद्रदेव सिंह को लाइनहाजिर किया गया है। 43 सिपाहियों के थाना क्षेत्र में भी बदलाव हुआ है।
यह भी पढ़ें- बदायूं: गोवंश का वध करके बेचते थे मांस, गैंगस्टर लगाकर पुलिस ने किया गिरफ्तार