बदायूं: गोवंश का वध करके बेचते थे मांस, गैंगस्टर लगाकर पुलिस ने किया गिरफ्तार

बदायूं: गोवंश का वध करके बेचते थे मांस, गैंगस्टर लगाकर पुलिस ने किया गिरफ्तार

ओरछी, अमृत विचार: थाना फैजगंज बेहटा गोवध के लिए चर्चा में रहा है। गो तस्कर रात में गोकशी करते हैं और फरार हो जाते हैं। पुलिस ने ऐसे ही एक गिरोह पर और सख्ती बरती है। गोवध करके मांस बेचने वाले गिरोह के पांच सदस्यों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई है। तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है।

पुलिस के अनुसार थाना फैजगंज क्षेत्र के गांव पिपरिया निवासी पांच गो तस्कर मोहम्मद कमर पुत्र जहीर मुल्ला, भूरा पुत्र निसार, मुस्तकीन पुत्र शराफत, सादाब पुत्र आशिक अली, साजिम पुत्र मुन्नन ने अपना संगठित गिरोह बना रखा है। गिरोह का सरगना मोहम्मद कमर है। वह आर्थिक लाभ प्राप्त करने के लिए क्षेत्र में गोवध करते हैं और मांस आसपास के क्षेत्र में ले जाकर बेच देते हैं। 

उनका क्षेत्र में आतंक है लेकिन डर की वजह से कोई भी व्यक्ति उनके खिलाफ खड़ा नहीं होता। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ साल 2020 में गोवध करके मांस बेचने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की। जिसका मुकदमा चल रहा है। पुलिस ने कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया था। जिसके चलते थाना फैजगंज बेहटा के थानाध्यक्ष वेदपाल सिंह ने गिरोह का गैंगचार्ट तैयार किया था। 

एसएसपी की अनुमति के बाद 12 फरवरी जिलाधिकारी से अनुमोदन लिया। जिलाधिकारी के आदेश पर गिरोह के पांचों आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की। रविवार को थानाध्यक्ष वेदपाल सिंह ने पांचों आरोपियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज कराई। 

सोमवार को पुलिस ने आरोपी सादाब, साजिम और फरमान को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पांचों लोग संगठित गिरोह चलाते थे। जगह-जगह गोवंश का वध करके चोरी से माल बेच देते थे। उनके खिलाफ पहले भी रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है। अब गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई है। तीन को गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें- बरेली: सिटी स्टेशन का होगा पुनर्विकास, पीएम मोदी ने किया वर्चुअल शिलान्यास