Mahoba: रोक के बावजूद विवाह समारोह में की फायरिंग; खाना खा रहे तीन लोगों को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती
महोबा, अमृत विचार। थाना कबरई के ग्राम बम्हौरीकाजी में विवाह समारोह दौरान हर्ष फायरिंग के चलते तीन लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों ने घायलों का परीक्षण किया, लेकिन घायलों की हालत में सुधार न होने पर उन्हें मेडिकल कालेज झांसी के लिए रेफर कर दिया।
ग्राम बम्हौरी काजी निवासी रामदयाल श्रीवास के पुत्र रवींद्र का गुरुवार की रात विवाह कार्यक्रम में मायना की रस्म की जा रही थी और शादी में आए रिश्तेदार और ग्रामीण भोजन कर रहे थे। बताया जाता है कि इसी दौरान भटेवर गांव से आए एक रिश्तेदार द्वारा हर्ष फायरिंग की जाने लगी और अचानक खाना खा रहे हरिदास (47) निवासी ग्राम गहरा, पप्पू श्रीवास (30) निवासी ग्राम लिलवाही व देवीदीन श्रीवास (40) को गोली गई। गोली लगते ही विवाह समरोह में शामिल लोगों में अफरा तफरी मच गई।
परिजनों द्वारा तीनों घायलों को आनन फानन में प्राइवेट वाहन की मदद से जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों द्वारा परीक्षण कर इलाज शुरू किया गया, लेकिन घायलों की हालत में सुधार न होता देख डाक्टरों ने उन्हें मेडिकल कालेज झांसी के लिए रेफर किया गया। तीनों को तत्काल एम्बुलेंस की मदद से हायर सेंटर झांसी ले जाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में हो रहे शादी समारोह में रौब दिखाने के लिए हर्ष फायरिंग की गई थी। शासन-प्रशासन द्वारा विवाह सहित अन्य कार्यक्रमों में हर्ष फायरिंग पर रोक लगाए जानेे के बाद भी रसूख दिखाने के लिए लोग हर्ष फायरिंग करने से नहीं मानते और अनहोनी हो जाने पर खुशियों में ग्रहण लग जाता है।