हरदोई: पति-पत्नी का तमंचे के साथ फोटो सोशल मीडिया में वायरल, जांच में जुटी पुलिस

हरदोई: पति-पत्नी का तमंचे के साथ फोटो सोशल मीडिया में वायरल, जांच में जुटी पुलिस

हरदोई। हाथ में तमंचा लिए युवक के पास एक युवती बैठी हुई है। इस तरह का फोटो सोशल मीडिया पर बड़ी तेज़ी से वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि दोनों आपस में पति-पत्नी है। लेकिन इस वायरल फोटो की पुष्टी अमृत विचार वेब पोर्टल नहीं करता है।

वहीं पुलिस का कहना है उसे फोटो वायरल के बारे में कोई जानकारी नहीं है। फिर भी इसकी जांच की जाएगी सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है ,जिसमें युवक अपने हाथ में तमंचा लिए हुए एक युवती के साथ बैठा दिखाई दे रहा है।

इस मामले में दावा किया जा रहा है कि दोनों माधौगंज थाने के किसी गांव के रहने वाले है और आपस में पति-पत्नी है। दोनों अपने घर में बैठ कर फोटो शूट कराया है। फोटो वायरल होने से हड़कंप मचा हुआ है। वहीं पुलिस का कहना है कि उसे फिलहाल ऐसे किसी मामले की कोई जानकारी नही है। फिर भी सारे मामले की गहराई से जांच की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: किशोरी को बेचने के लिए ले जा रहे थे शिमला, एसएसबी ने पकड़ा