Budaun news: दूसरे स्कूलों से कितनी दूर हैं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, शासन ने मांगी जानकारी
बदायूं, अमृत विचार। जिले में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूलों की जानकारी शासन ने मांगी है। साथ ही यह भी पूछा गया है कि इनसे सरकारी स्कूलों की दूरी कितनी है।
यह सूचना एक प्रारूप पर भरकर विभाग द्वारा इस माह के अंत तक भेजा जाना है। यह सारी कवायद उच्चीकृत हुए बा स्कूलों में नए शैक्षिक सत्र से कक्षा नौ की कक्षाएं संचालित कराने को लेकर की जा रही है। जिससे अधिक से अधिक गरीब परिवार की छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर सकें।
जिले में 18 कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय संचालित हैं। इनमें तीन स्कूल नगर क्षेत्र में स्थापित हैं। इन सभी स्कूलों में गरीब परिवार की बेटियों को निशुल्क शिक्षा दी जाती है। आवासीय होने के कारण इनके खाने पीने की व्यवस्था भी निशुल्क रहती है। इन स्कूलों को शासन द्वारा उच्चीकृत किया गया था। साथ ही नई बिल्डिंग भी तैयार की गई है। इनमें छह बिल्डिंग विभाग के हैंडओवर हो गईं हैं। शेष इस माह या फिर फरवरी माह में हैंडओवर हो जाएगीं।
इन स्कूलों में एक अप्रैल से शुरू हो रहे शैक्षिक सत्र से कक्षा नौ और 11 की कक्षाएं संचालित कराने को लेकर कवायद चल रही है। इसी के चलते शासन ने बॉ स्कूलों के संबंध में जानकारी बेसिक शिक्षा विभाग से मांगी है। राज्य परियोजना निदेशक ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेजे अपने आदेश में कहा है कि जिले में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूलों से अन्य संचालित सरकारी स्कूलों की दूरी कितनी हैं और वह स्कूल किस कक्षा तक संचालित हो रहे हैं।
यह सूचना इस माह के अंत एक प्रारूप पर भरकर विभाग को शासन के लिए भेजा जाना है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि नए शैक्षिक सत्र में गरीब परिवारों की बेटियां अधिक से अधिक संख्या में इन स्कूलों में प्रवेश ले सकें।
ये भी पढे़ं- Budaun news: सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, परिवार में मचा कोहराम