बरेली: परिवहन विभाग ने टैक्स दबाए बैठे वाहन मालिकों पर कसा शिकंजा, वसूली के निर्देश

बरेली: परिवहन विभाग ने टैक्स दबाए बैठे वाहन मालिकों पर कसा शिकंजा, वसूली के निर्देश

बरेली, अमृत विचार: परिवहन विभाग ने वाहनों का रोड टैक्स जमा नहीं करने वाले वाहन मालिकों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। आरटीओ ने मंडल के चारों जिलों में 92 करोड़ छह लाख रुपये की आरसी जारी कर एआरटीओ को वसूली के निर्देश दिए हैं। बकाया टैक्स जमा नहीं करने पर वाहन सीज करने को कहा है।

विभाग ने रोड टैक्स जमा नहीं करने वाले वाहन मालिकों को पिछले साल दिसंबर महीने में नोटिस जारी किया था। इसके बाद भी तमाम वाहन मालिकों ने बकाया टैक्स जमा नहीं किया। आंकड़ों के अनुसार छह हजार आठ सौ सत्तर वाहन मालिकों पर 92 करोड़ से अधिक रुपये का रोड टैक्स बकाया है। 

इसमें बरेली में 4337 वाहनों पर 59 करोड़, बदायूं में 648 वाहनों पर आठ करोड़ 22 लाख, पीलीभीत में 520 वाहनों पर दो करोड़ 56 लाख, शाहजहांपुर में 1365 वाहनों पर 21 करोड़ से अधिक का रोड टैक्स बकाया है। नोटिस के बाद भी बकाया जमा न करने पर परिवहन विभाग ने इन वाहनों के मालिकों के खिलाफ आरसी जारी कर दी है।

रोड टैक्स जमा नहीं करने वाले वाहन मालिकों के खिलाफ आरसी जारी की गई है। उसके बाद भी अगर रोड टैक्स का बकाया जमा नहीं किया तो उनके वाहन सीज किए जाएंगे---कमल प्रसाद गुप्ता, आरटीओ।

यह भी पढ़ें- बरेली: स्कूल के मैदान में मिली एक दिन की नवजात ने जिंदगी की हारी जंग, अस्पताल में तोड़ा दम

ताजा समाचार

Unnao: एआरटीओ प्रवर्तन को पाकिस्तान के नम्बर से आई कॉल, फोन करने वाले ने कहा ये...सुनकर सहमे अधिकारी, जानिए पूरा मामला
Kanpur: एपी फैनी जमीन मामला: सलीम बिरयानी ने खोले कई गहरे राज; सफेदपोश समेत 12 नाम उजागर
चेतावनी बिंदु के पास पहुंच रहा है गंगा का जलस्तर : विधायक और डीएम ने 150 बाढ़ पीड़ियों को बांटी राशन सामग्री
100 से अधिक लोगों को मकान खाली करने की नोटिस : खलिहान और रास्ते की जमीन पर मकान बनाने का आरोप
Jalaun: जुआ खिलवाने में थानाध्यक्ष और 2 सिपाही निलंबित; 17 जुआरी भी गिरफ्तार, इतने लाख रुपये बरामद...
लखीमपुर खीरी: भाजपा जिलाध्यक्ष के भाई ने तमंचे से खुद को गोली से उड़ाया