कॉकपिट में जलने की गंध आने के बाद न्यूयॉर्क जा रहे विमान को टोरंटो वापस लौटना पड़ा 

कॉकपिट में जलने की गंध आने के बाद न्यूयॉर्क जा रहे विमान को टोरंटो वापस लौटना पड़ा 

टोरंटो। टोरंटो से न्यूयॉर्क सिटी जा रहे विमान को इस महीने की शुरुआत में वापस लौटना पड़ा क्योंकि विमान के कॉकपिट में कुछ जलने जैसी गंध आने लगी थी। कनाडा के परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने बताया कि एंडेवर एयर की उड़ान संख्या 48263 ने तीन फरवरी की सुबह टोरंटो पीयर्सन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से न्यूयॉर्क के जेएफके हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन उसी दौरान विमान के चालक दल ने आपातकालीन स्थिति की घोषणा की।

सुरक्षा बोर्ड ने कहा कि दो इंजन वाले बॉम्बार्डियर विमान का चालक दल जब यह पता लगाने की कोशिश कर रहा था कि गंध कहां से आ रही है, तभी कैप्टन की ओर लगे विंडशील्ड हीटर नियंत्रण इकाई से चिंगारी और आग की लपटें निकलती दिखीं। उन्होंने फौरन ऑक्सीजन मास्क लगाए और आपातकालीन स्थिति की घोषणा की। इसके बाद उन्होंने विमान को वापस टोरंटो लेकर आने की इजाजत मांगी। विमान बिना किसी नुकसान के हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतर गया।

सुरक्षा बोर्ड ने बताया कि जब विमान के क्रू ने विंडशील्ड हीटर को बंद कर दिया तो उसमें से चिंगारी और आग की लपटें बंद हो गई। विमान में 74 लोग सवार थे। हालांकि, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। एंडेवर एयर का स्वामित्व रखने वाली डेल्टा एयर लाइन्स के प्रवक्ता ने सोमवार को कहा कि तकनीशियनों ने बाद में विमान की विंडशील्ड और विंडशील्ड हीटिंग यूनिट को बदल दिया। 

ये भी पढ़ें : अदन की खाड़ी में ब्रिटेन के जहाज पर हमला, जहाज क्षतिग्रस्त : हाउती

 

ताजा समाचार

रायबरेली : साइकिल की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
आज नहीं तो कल आतंकवादियों से मिलने की कोशिश करेंगे राहुल गांधी : संजय निषाद
कानपुरवासियों को मिली आगरा-वाराणसी वंदेभारत की सौगात; सांसद ने दिखाई ट्रेन को हरी झंडी, यहां पढ़ें ट्रेन की खासियत...
Unnao: शोभा यात्रा निकालने के साथ गणेश पंडालों में हुई पूजा-अर्चना, नम आंखों से दी गई गजानन महाराज को विदाई
'…खान, आईजी बोल रहा हूं…' जालसाज ने आईपीएस अधिकारी के नाम पर कॉल कर धमकाया, रिपोर्ट दर्ज
Unnao: तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, प्रशासन कर रहा नजरअंदाज, तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की बढ़ी मुसीबतें