मोहम्मद यूनुस ने कहा- भारत में बैठकर बांग्लादेश पर राजनीतिक टिप्पणियां न करें शेख हसीना

मोहम्मद यूनुस ने कहा- भारत में बैठकर बांग्लादेश पर राजनीतिक टिप्पणियां न करें शेख हसीना

ढाका। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत में बैठकर जिस प्रकार की राजनीतिक टिप्पणियां कर रही हैं वह उचित नहीं है। यूनुस ने यह भी कहा कि जब तक ढाका उनके प्रत्यर्पण का अनुरोध नहीं करता, तब तक उन्हें चुप रहना चाहिए ताकि दोनों देशों के बीच संबंध असहज नहीं हों।

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख यूनुस ने एक साक्षात्कार में यह बात कही। यूनुस ने कहा, ‘‘अगर भारत हसीना को तब तक अपने पास रखना चाहता है जब तक बांग्लादेश (सरकार) उन्हें वापस नहीं बुला ले, तो शर्त यह होगी कि उन्हें (हसीना को) चुप रहना होगा।’’ ढाका में अपने आधिकारिक आवास पर साक्षात्कार में यूनुस ने जोर देकर कहा कि बांग्लादेश भारत के साथ मजबूत संबंधों को महत्व देता है लेकिन नयी दिल्ली को ‘‘उस विमर्श से आगे बढ़ना चाहिए जो अवामी लीग को छोड़कर शेष अन्य राजनीतिक दलों को इस्लामिक के रूप में चित्रित करता है और यह कि देश शेख हसीना के बिना अफगानिस्तान के समान हो जाएगा।’’

देश में जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और भारत में शरण ली थी। इसके बाद यूनुस को अंतरिम सरकार का प्रमुख नियुक्त किया गया है। यूनुस ने कहा, ‘‘भारत में कोई भी उनके रुख से सहज नहीं है....। वह भारत में हैं और कुछ बयान देती हैं जो कि समस्या पैदा करते हैं। अगर वह चुप रहतीं, तो हम इसे भूल जाते। लेकिन भारत में बैठकर वह बोल रही हैं और निर्देश दे रही हैं। यह किसी को रास नहीं आ रहा।

ये भी पढे़ं : पीएम मोदी ने की सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग से मुलाकात, सेमीकंडक्टर कंपनी का दौरा भी किया 

ताजा समाचार

मुरादाबाद : कंपनी मालिक को झांसा देकर 2.20 करोड़ का लगाया चूना, एसएसपी के आदेश पर चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट
रामपुर : सतनाम सिंह मट्टू के सिर सजा बार एसोसिएशन अध्यक्ष का ताज, अधिवक्ताओं ने फूल मालाओं से किया स्वागत
प्रधानमंत्री मोदी कल रोजगार मेले में 71000 युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र 
लखनऊ यूनिवर्सिटीः एबीवीपी लखनऊ महानगर परिषद इकाई का हुआ पुनर्गठन, डॉ. भुवनेश्वरी भारद्वाज बने महानगर अध्यक्ष
तेजस्वी ने प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की, बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग का किया समर्थन 
Bareilly: फायरिंग मामले में फरार चर रहा लालू गिरफ्तार, पुलिस से मुठभेड़...पैर में लगी गोली