Pakistan : इमरान खान की रिहाई लिए रैली निकालेगी पीटीआई, इस्लामाबाद में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद

Pakistan : इमरान खान की रिहाई लिए रैली निकालेगी पीटीआई, इस्लामाबाद में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद

इस्लामाबाद। पाकिस्तान सरकार पर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई का दबाव बनाने के लिए इस्लामाबाद में रविवार को उनकी पार्टी की निर्धारित रैली से पहले तनाव व्याप्त है। जगह-जगह पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। साथ ही कई रास्तों को बंद कर दिया गया है। इमरान पांच अगस्त 2023 को गिरफ्तारी के बाद से जेल में हैं। इस्लामाबाद के उपनगरीय इलाके संगजानी कैटल मार्केट के पास एक मैदान में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की रैली होनी है। इस्लामाबाद जिला प्रशासन पहले ही रैली के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) जारी कर चुका है और इसकी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। 

पीटीआई ने घोषणा की है कि रैली दोपहर दो बजे शुरू होगी। पीटीआई के अध्यक्ष गौहर अली खान ने शनिवार को कहा था कि रैली शांतिपूर्ण होगी। उन्होंने कहा था, हमारी रैली शांतिपूर्ण होगी और हमारे पास एनओसी है। हमारे रास्ते में कोई बाधा नहीं डाली जानी चाहिए। आठ फरवरी को हुए चुनाव के बाद इस्लामाबाद में पीटीआई की यह पहली बड़ी रैली होगी। पार्टी सरकार पर इमरान को रिहा करने का दबाव डालना चाहती है, जो अदालतों द्वारा उन सभी मामलों में जमानत दिए जाने या बरी किए जाने के बावजूद जेल में हैं, जिनमें उन्हें दोषी ठहराया गया था। 

इस बीच, राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने रैली से कुछ घंटे पहले सार्वजनिक व्यवस्था एवं शांतिपूर्ण सभा विधेयक 2024 पर दस्तखत किए, जिसमें अनधिकृत सभाओं को लेकर कठोर कार्रवाई करने का प्रावधान किया गया है। नये कानून के तहत इस्लामाबाद में बिना अनुमति के सभा आयोजित करने पर दोषियों को तीन साल तक की जेल और जुर्माने की सजा का सामना करना पड़ सकता है। बार-बार अपराध दोहराने वालों को 10 साल तक की जेल की सजा देने का प्रावधान किया गया है। 

ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi US Visit : तीन दिवसीय यात्रा पर अमेरिका पहुंचे राहुल गांधी, बोले- दोनों देशों के संबंध होंगे और मजबूत

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे