बरेली में सपा को लग सकता है बड़ा झटका, दो और दिग्गज नेताओं के पार्टी बदलने के लिए पक रही है खिचड़ी

बरेली में सपा को लग सकता है बड़ा झटका, दो और दिग्गज नेताओं के पार्टी बदलने के लिए पक रही है खिचड़ी

बरेली, अमृत विचार। बीजेपी जल्द ही बरेली में भी सपा को चूल हिलाने वाला तगड़ा झटका दे सकती है। दिग्गजों में शुमार होने के साथ सियासत में गुरु-चेले की पहचान रखने वाले सपा के दो नेता बीजेपी के संपर्क में हैं। 

अनुमान लगाया जा रहा है कि इनमें किसी एक के जल्द ही बीजेपी में शामिल होने की घोषणा हो सकती है। दिलचस्प यह है कि इन दोनों नेताओं की नजर भविष्य में ब्लॉक प्रमुखी के चुनाव पर है। इसी को देखते हुए नई पारी के लिए गोटियां बिछाई जा रही हैं।

लोकसभा चुनाव नजदीक आने के साथ एक तरफ सहयोगी दल सपा का साथ छोड़ते जा रहे हैं, दूसरी तरफ उसका अपना संगठन भी चरमराने लगा है। बरेली में पिछले दिनों फतेहगंज पश्चिमी इलाके के प्रमुख नेताओं में शुमार होने वाले सत्येंद्र यादव सपा छोड़कर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। अब बीजेपी की नजर उनसे भी बड़े सपा के दो और दिग्गज नेताओं पर है। 

इन दोनों को पार्टी में पहचान वरिष्ठ और बेहतर संगठनात्मक क्षमता वाले नेता की पहचान हासिल है। एक अपने बेटे के लिए बीजेपी में शामिल होने के इच्छुक हैं तो दूसरे खुद अपने राजनीतिक भविष्य के लिए निर्णय लेना चाहते हैं। दोनों की नजर ब्लॉक प्रमुख के चुनाव पर है। बताया जा रहा है कि बीजेपी में इसी मुद्दे पर उनकी बात भी चल रही है।

दरअसल, यूपी में बीजेपी शासन में ही 2026 में ब्लॉक प्रमुख का चुनाव भी होना है। पिछली बार भूपेंद्र कुर्मी एकमात्र सपा के प्रत्याशी थे जो शेरगढ़ ब्लॉक में चुनाव जीते थे। माना जा रहा है कि अगले चुनाव में सपा के लिए एक सीट जीतने की संभावना भी मुश्किल से बचेगी। 

इसी वजह से सपा के एक नेता खुद ब्लॉक प्रमुख बनने की महत्वाकांक्षा के कारण बीजेपी के संपर्क में हैं तो दूसरे नेता अपने बेटे को ब्लॉक प्रमुख का चुनाव लड़ाकर उसकी राजनीति की शुरुआत कराना चाहते हैं। कहा यह भी जा रहा है कि गुरु और चेले में किसी एक के बीजेपी में जाने के बाद दूसरे का निर्णय बदल भी सकता है।

ये भी पढे़ं- बरेली: पीएम-उषा में मिले 100 करोड़, प्रधानमंत्री का आज होगा ऑनलाइन संबोधन

 

 

 

ताजा समाचार

Ramadan: 50 साल पुरानी परंपरा को अब भी निभा रहा कौड़िया गांव यह हिंदू परिवार, सुबह उठकर रोजेदारों के लिया करता है यह काम
दिल्ली से गंगापुल पहुंचे चीफ इंजीनियर, निरीक्षण कर बोले- रेलवे गंगापुल पर बिछाए जाएंगे नए स्लीपर; 10 दिन तक प्रतिदिन रहेगा नौ घंटे का ब्लॉक
नींद न आने की समस्या का ये है रामबाण इलाज, दूर करेगा अनिद्रा, चिड़चिड़ापन और तनाव 
कानपुर में युवक के खंभे में चिपकने की झूठी सूचना देकर लाइट कटवाई, फिर ताबड़तोड़ चलाईं गोलियां; जानिए पूरा मामला...
कासगंज: नीरज शर्मा ने संभाली जिलाध्यक्ष की कमान, बीजेपी कार्यालय में कराया हवन यज्ञ
कानपुर में निलंबित सिपाही ने ट्रेन के आगे कूद कर दी जान; आर्थिक तंगी के चलते मानसिक रूप से था बीमार