लखीमपुर-खीरी: 35 केंद्रों पर शांतिपूर्ण परीक्षा, पहली पाली का पेपर छूटा तो सड़कों पर लगा जाम

लखीमपुर-खीरी: 35 केंद्रों पर शांतिपूर्ण परीक्षा, पहली पाली का पेपर छूटा तो सड़कों पर लगा जाम

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए लखीमपुर खीरी जिले के 35 केंद्रों पर पहली पाली की शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न होने के बाद परीक्षा छूटी तो सड़कों पर जाम लग गया। पहली पाली में 16848 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी। दूसरी पॉली में भी इतने ही परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी है। इस दौरान यातायात और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही। 

सेकक्444

परीक्षा केन्द्रों और कक्षों में सीसी कैमरों के साथ वॉयस रिकार्डर लगाए गए हैं। जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट व्यवस्था बनाने में लगे रहे। परीक्षा के बाद छूटे परीक्षार्थियों के लिए एआरएम मुकेश मेहरोत्रा खुद रोडवेज कर्मियों के साथ व्यवस्था बनाते नजर आए। 18 फरवरी को भी दोनों पालियों में परीक्षा होगी।

शनिवार को पहली पाली की परीक्षा दोपहर 12 बजे छूटी तो छात्रों के सड़कों से निकलते समय जाम लग गया। काफी संख्या की वजह से ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त हो गई। शहर के मेन रोड और अस्पताल रोड पर वनवे के बाद भी वाहन घुस गए, जिससे लंबा जाम लग गया। इससे पूरा शहर जाम से जूझता रहा।

ये भी पढे़ं- लखीमपुर-खीरी: निघासन में मजदूर का घर के बाहर मिला शव, हत्या की आशंका

 

ताजा समाचार

Sultanpur: सराफा डकैती कांड का एक और बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, एक लाख के इनमिया बदमाश के पैर में लगी गोली
UP: माध्यमिक स्कूलों में 25 हजार अध्यापकों के पद खाली, पढ़ाई हो रही प्रभावित, शिक्षक संघ ने की यह मांग
बाराबंकी: बीमार भाई के लिए पानी में फूंक डलवाने गई थी नाबालिग, मौलाना ने पकड़कर की नापाक हरकतें, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
Delhi CM Oath: 21 सितंबर को आतिशी लेंगी दिल्ली के CM पद की शपथ, सामने होंगी ये बड़ी चुनौतियां
मुरादाबाद: मंडलायुक्त की अपील- सिर्फ दिखावे के लिए न मिल आएं, बुके, गुलदस्ता, मिठाई लाने की जगह जरूरतमंदों की करें मदद
समुद्री सुरक्षा की चुनौतियां