Sultanpur: सराफा डकैती कांड का एक और बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
सुलतानपुर, अमृत विचार। कोतवाली नगर के बहुचर्चित चौक सराफा डकैती कांड का एक और आरोपी को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का नाम अजय यादव उर्फ डीएम है। वह 28 अगस्त को हुई डकैती के बाद से फरार था। पुलिस ने उस पर एक लाख का इनाम घोषित किया था। उसके पैर में गोली लगी है और इलाज चल रहा है।
शुक्रवार की भोर जयसिंहपुर कोतवाली के मोइली गांव के पास मुठभेड़ हुई। शोभावती इंटर कॉलेज के पास पुलिस टीम ने अजय यादव को घेरा तो वह फायरिंग करते हुए भागने लगा। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की तो अजय के दोनों पैर में गोली लगी। वह वहीं गिर गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और जयसिंहपुर सीएचसी लेकर पहुंची। वहां प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज सुलतानपुर के लिए रेफर कर दिया है। अ
जय यादव जौनपुर के सिंगरामऊ थाना अंतर्गत लारपुर का रहने वाला है। उस पर 5 मुकदमे दर्ज हैं। सराफा डकैती में अब तक पुलिस मुठभेड़ में चार बदमाश घायल हो चुके हैं जबकि एक मंगेश यादव मुठभेड़ में मारा गया था।
यह भी पढ़ें- एडी बेसिक ने शिक्षकों में भरा जोश : कक्षा एक से तीन के छात्रों को निपुण बनाने को किया प्रेरित