मुरादाबाद : ट्रेनों की देरी को लेकर यात्री घबराए, उपासना और गरीब रथ एक्सप्रेस लेट

मुरादाबाद : ट्रेनों की देरी को लेकर यात्री घबराए, उपासना और गरीब रथ एक्सप्रेस लेट

मुरादाबाद, अमृत विचार। पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए ट्रेन का सहारा लेने वाले यात्री घबराए रहे। लखनऊ देशा से मुरादाबाद आने वालों को तब राहत मिली, जब आनंद विहार की ओर जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस 3 घंटे 19 मिनट लेट से यहां पहुंची। उपासना एक्सप्रेस के यात्री 2 घंटे 46 मिनट से और गरीब नवाज के मुसाफिर 1 घंटे 30 मिनट से ट्रेन का इंतजार करते रहे।

जनसाधारण, जननायक, अवध असम, अमरनाथ और आनंद विहार से चलने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस भी लेट रही। सुपरफास्ट सप्तक्रांति एक्सप्रेस 5 घंटे 47 मिनट की देरी से चल रही है। यह गाड़ी बिहार के मुजफ्फरपुर से आंनद विहार के लिए चलती है।

लखनऊ के बाद बीच में कोई ठहराव नहीं होने की वजह से पुलिस भर्ती परीक्षा का कोई यात्री इसमें सवार नही था। उधर, ट्रेनों के इंतजार में यात्री स्टेशन पर खड़े हैं और परीक्षा की वजह से स्टेशन का यात्री प्रतीक्षालय खचाखच भरा है।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : पूर्व प्रधान राजवीर सिंह की गोली मारकर हत्या, पुलिस हिरासत में दो हमलावर