अमरोहा : नकाबपोश बदमाश ने बियर की दुकान के सेल्समैन को मारी गोली, हालत गंभीर

चौधरपुर (अमरोहा) अमृत विचार। डिडौली कोतवाली क्षेत्र में बुधवार की देर रात नकाबपोश बदमाशों ने बियर की दुकान के सेल्समैन को गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए मुरादाबाद के निजी अस्पताल भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया है। यह घटना डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव चौधरपुर की है।
दरअसल, गांव हसनपुर कला निवासी रामकेश (50) गांव चौधरपुर में बियर की दुकान पर सेल्समैन है। बुधवार की देर रात दुकान पर मौजूद थे। बताया जाता है कि एक बाइक पर सवार होकर तीन नकाबपोश बदमाश अंग्रेजी शराब की दुकान पर पहुंचे। बदमाशों ने सेल्समैन से दरवाजे खोलने को कहा, सेल्समैन ने दरवाजा नहीं खोला और शोर मचाना शुरू कर दिया। जिस पर बदमाश भागने लगे और बियर की दुकान के बाहर बैठे सेल्समैन को गोली मार दी। गोली लगने से सेल्समेन गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल सेल्समैन को उपचार के लिए मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मामले में घायल की तहरीर के आधार पर जानलेवा हमला करने के मामले मुकदमा दर्ज किया है।
ये भी पढ़ें : अमरोहा: खुलासा...संपत्ति के लालच में बेटे ने पत्नी और नौकर के साथ मिलकर की थी पिता व बहन की हत्या